पूर्वोत्तर वासियों पर हमले की संसद में निंदा

नयी दिल्ली: देश भर में पूर्वोत्तर के निवासियों पर हमले हो रहे हैं और देश की राजधानी दिल्ली में इन हमलों की संख्या बढ़ती जा रही हैं. कांग्रेस के निनांग एरिंग ने लोकसभा में आज इस मुद्दे पर चिंता जतायी है. निनांग ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कल यहां मणिपुर के एक युवक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2014 4:24 PM

नयी दिल्ली: देश भर में पूर्वोत्तर के निवासियों पर हमले हो रहे हैं और देश की राजधानी दिल्ली में इन हमलों की संख्या बढ़ती जा रही हैं. कांग्रेस के निनांग एरिंग ने लोकसभा में आज इस मुद्दे पर चिंता जतायी है.

निनांग ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कल यहां मणिपुर के एक युवक की कथित हत्या कर दिये जाने सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में पूर्वोत्तर के लोगों के खिलाफ हो रही हिंसा की घटनाओं की ओर सदन का ध्यान आकर्षित कराया. उन्होंने सदन में बताया कि पिछली सरकार ने पूर्व नौकरशाह एमपी बेजबरुआ की अध्यक्षता में एक समिति गठित की थी, जिसको देश भर भर में पूर्वोत्तर के लोगों के खिलाफ हो रही घटनाओं के अध्ययन की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी.

साथ ही एरिंग ने बताया कि इस समिति ने नयी सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है जिसमें पूर्वोत्तर के लोगों की सुरक्षा के लिए कानूनी उपाय करने का सुझाव दिया गया है.समिति ने जातीय प्रकृत्ति के किसी भी हमले को दंडनीय अपराध बनाये जाने का सुझाव दिया है.कांग्रेस सदस्य ने सरकार से मांग की कि इस समिति की सिफारिशों को तुरंत लागू करने के लिए कदम उठाए जाएं.

Next Article

Exit mobile version