जम्मू कश्मीर : पांच साल में मारे गये 963 आतंकवादी
नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने मंलवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में पिछले पांच साल में 960 से अधिक आतंकवादी और 413 सुरक्षाकर्मी मारे गये हैं. रेड्डी ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि आतंकवाद को कतई भी बर्दाश्त नहीं करने की सरकार की नीति […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने मंलवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में पिछले पांच साल में 960 से अधिक आतंकवादी और 413 सुरक्षाकर्मी मारे गये हैं.
रेड्डी ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि आतंकवाद को कतई भी बर्दाश्त नहीं करने की सरकार की नीति के अनुपालन में सुरक्षा बल आतंकवादियों के खिलाफ सक्रियता से कार्रवाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों की समन्वित कोशिशों के जरिये वर्ष 2014 से जून 2019 तक जम्मू कश्मीर में 963 आतंकवादियों को मार गिराया गया. हालांकि, इन अभियानों में 413 सुरक्षाकर्मियों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी. गृह राज्य मंत्री जी किशन ने मंगलवार बताया कि वर्ष 2016 से 2018 के दौरान सीमापार घुसपैठ की 398 घटनाएं हुईं और इनमें 126 घुसपैठी मारे गये.
लोकसभा में निशिकांत दुबे के प्रश्न के लिखित उत्तर में रेड्डी ने यह भी कहा कि घुसपैठ के प्रयासों को विफल करने के दौरान इन तीन वर्षों में 27 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गये और 49 जवान घायल हो गये. उन्होंने कहा कि साल 2016 में सीमापार घुसपैठ की 1119, साल 2017 में 136 और साल 2018 में 143 घटनाएं हुईं. रेड्डी ने कहा कि घुसपैठ को विफल करने के दौरान चार घुसपैठियों को गिरफ्तार भी किया गया.