जाकिर हुसैन, सोनल मानसिंह समेत चार हस्तियों को संगीत नाटक अकादमी फेलोशिप

नयी दिल्ली : तबला वादक जाकिर हुसैन, शास्त्रीय नृत्यांगना सोनल मानसिंह, नर्तक जतिन गोस्वामी और वैज्ञानिक के कल्याणसुंदरम पिल्लई को संगीत नाटक अकादमी फेलोशिप के लिए चुना गया है. अकादमी की फैलोशिप बेहद प्रतिष्ठित मानी जाती है, जो‍ किसी भी समय 40 सदस्‍यों तक सीमि‍त रहती है. उपरोक्‍त चार हस्तियों के चयन से वर्तमान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2019 10:38 PM

नयी दिल्ली : तबला वादक जाकिर हुसैन, शास्त्रीय नृत्यांगना सोनल मानसिंह, नर्तक जतिन गोस्वामी और वैज्ञानिक के कल्याणसुंदरम पिल्लई को संगीत नाटक अकादमी फेलोशिप के लिए चुना गया है.

अकादमी की फैलोशिप बेहद प्रतिष्ठित मानी जाती है, जो‍ किसी भी समय 40 सदस्‍यों तक सीमि‍त रहती है. उपरोक्‍त चार हस्तियों के चयन से वर्तमान में संगीत नाटक अकादमी के फैलो की संख्‍या 40 हो गयी है. संस्कृति मंत्रालय ने बताया कि संगीत नाटक अकादमी की आम परिषद ने 26 जून को असम के गुवाहाटी में हुई बैठक में यह चयन किया था. आम परिषद ने 2018 के लिए संगीत, नृत्‍य, थियेटर, परंपरागत, लोक, जनजातीय संगीत, नृत्‍य, थियेटर, कठपुतली कला और अदाकारी के क्षेत्र में योगदान के लिए 44 कलाकारों का संगीत नाटक अकादमी पुरस्‍कारों के लिए चयन किया है. इन 44 कलाकारों में तीन को संयुक्‍त पुरस्‍कार दिया जाना शामिल है. संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार राष्ट्रपति द्वारा एक कार्यक्रम में दिये जायेंगे. अकादमी पुरस्‍कार 1952 से दिया जा रहा है. अकादमी फैलो को तीन लाख रुपये और अकादमी पुरस्‍कार के रूप में ताम्रपत्र और अंगवस्‍त्रम के अलावा एक लाख रुपये की धनराशि दी जाती है.

Next Article

Exit mobile version