नयी दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के एक सुरक्षा गार्ड ने मिसाल कायम किया है. राजस्थान के एक गांव से नौकरी करने दिल्ली आये रामजल मीणा ने JNU में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते हुए entrance examination पास कर तहलका मचा दिया है. अब वो रशियन लैंग्वेज में BA ऑनर्स की पढ़ाई करेंगे.
उन्होंने बताया कि वो राजस्थान के छोटे से गांव भजेड़ा के रहने वाले हैं. प्रतिभा होने के बावजूद आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण उन्हें आगे की पढ़ाई जारी रखने में दिक्कत हो रही थी.
लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से स्नातक की पढ़ाई पूरी की. उन्होंने बताया, अब वे अपना पोस्ट-ग्रेजुएशन कर रहेे हैं. मीणा ने बताया वो 2014 से जेएनयू में गार्ड की नौकरी कर रहे हैं. काम करते हुए उन्हें और अधिक अध्ययन करने की प्रेरणा मिली. तब उन्होंने अपनी शिक्षा जारी रखने का फैसला किया.
* तीन बच्चों केपिता हैं रामजल मीणा
रामजल मीणा तीन बच्चों के पिता है. 2003 में उनकी शादी हुई, जब वो ऑर्नस के स्टूडेंट थे. उनका पूरा परिवार गांव में रहता है. उन्होंने बताया कि तीन बहनों की शादी की भार उठाते हुए उन्होंने किसी तरह ऑर्नस की पढ़ाई पूरी की.
* ड्यूटी के दौरान तैयारी करने पर मिलती थी डांट
रामजल ने बताया कि जब वो प्रवेश परीक्षा की तैयारी करते थे उन्हें कई बार डांट भी सुनना पड़ता था. ड्यूटी करते हुए उन्होंने समय निकालकर परीक्षा की तैयारी की. हालांकि उन्होंने बताया कि उनका हौसला प्रोफेसर्स और स्टूडेंट्स ने बढ़ाया.
* सिविल सर्विसेज का एग्जाम देना चाहते हैं रामजल
रामजल ने बताया, जेएनयू से पढ़ाई करने के बाद सिविल सर्विसेज का एग्जाम देना चाहते हैं. ताकि वे जिंदगी में कुछ और अच्छा कर सकें. उन्होंने बताया कि वो इसी बात को लेकर चिंतित हैं कि किस तरह से नौकरी करते हुए पढ़ाई पूरी करेंगे.
Ramjal Meena: Later I completed my graduation through distance education & now I am pursuing my post-graduation. As I started working here in JNU from 2014 I got the inspiration to study more, it was then I decided to continue my education. https://t.co/N25LTWO3iu
— ANI (@ANI) July 16, 2019