जिस्मफरोशी का जाल
इंदौर:महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इंदौर में एक युवती को डेढ़ लाख रुपये में खरीद कर उसे जबरन जिस्मफरोशी में उतारा गया. दंपति सहित तीन लोगों पर इसका आरोप लगा है. महिला थाने की प्रभारी ज्योति शर्मा ने आज बताया कि इस मामले में रोशनी,जितेंद्र शर्माऔर उसकी […]
इंदौर:महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इंदौर में एक युवती को डेढ़ लाख रुपये में खरीद कर उसे जबरन जिस्मफरोशी में उतारा गया. दंपति सहित तीन लोगों पर इसका आरोप लगा है.
महिला थाने की प्रभारी ज्योति शर्मा ने आज बताया कि इस मामले में रोशनी,जितेंद्र शर्माऔर उसकी पत्नी रानी पर भारतीय दंड विधान की धारा 370 किसी व्यक्ति की गुलाम के रुप में खरीद फरोख्त, धारा 376 दुष्कर्म और अनैतिक देह व्यापार निरोधक अधिनियम की संबंधित धाराओं में आपराधिक मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक शहडोल जिले की निवासी 20 वर्षीय युवती को उसकी परिचित रोशनी नौकरी दिलाने के नाम पर मई में इंदौर लेकर आयी थी। लेकिन उसने युवती को जितेंद्र और रानी को कथित तौर पर डेढ लाख रुपये में बेच दिया। दम्पति पर आरोप है कि वे युवती से जबरन देह व्यापार कराने लगे.
महिला थाना प्रभारी ने बताया कि युवती अपने एक परिचित की मदद से दम्पति के चंगुल से कल 21 जुलाई को छूटी और रोशनी, जितेंद्र और रानी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी.मामले के तीनों आरोपी फिलहाल फरार हैं. पुलिस उनकी खोज मेंलगी हुई है.