13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यसभा में उठा पासपोर्ट मिलने में असुविधा और देरी का मुद्दा

नयी दिल्ली: राज्यसभा में शुन्यकाल के दौरान माकपा के सदस्य ने लोगों को पासपोर्ट में मिलने वाली देरी और असुविधा को उठाया. उन्होंने सरकार से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करके इसकी सुविधा में सुधार करने की मांग की.शून्यकाल में माकपा के पी राजीव ने पासपोर्ट मिलने में हो रही देरी का मुद्दा उठाया. उन्होंने […]

नयी दिल्ली: राज्यसभा में शुन्यकाल के दौरान माकपा के सदस्य ने लोगों को पासपोर्ट में मिलने वाली देरी और असुविधा को उठाया. उन्होंने सरकार से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करके इसकी सुविधा में सुधार करने की मांग की.शून्यकाल में माकपा के पी राजीव ने पासपोर्ट मिलने में हो रही देरी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि पासपोर्ट पुस्तिका उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगों को समय से पासपोर्ट नहीं मिल रहा है.

उन्होंने कहा कि जल्दी पासपोर्ट हासिल करने के लिए तत्काल मार्ग का भी प्रावधान किया गया है जिसमें तीन दिनों के अंदर पासपोर्ट मुहैया कराया जाता है लेकिन इसके लिए आवेदन स्वीकार नहीं किया जा रहा है. इस वजह से लोगों को सामान्य तरीके से ही आवदेन करना पडता है.उन्होंने कहा कि नासिक स्थित सरकारी प्रेस में नोटों के अलावा पासपोर्ट पुस्तिका का मुद्रण होता है लेकिन यह प्रेस पूरी क्षमता से काम नहीं कर रहा है जिससे पुस्तिका की कमी हो रही है. उन्होंने सरकार से इस समस्या पर गौर करने का अनुरोध करते हुए कहा कि पासपोर्ट समय से नहीं मिलने के कारण काम करने के लिए बाहर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है.

राजीव द्वारा उठाए गए इस मुद्दे से कई सदस्यों ने अपने को संबद्ध किया. शून्यकाल में ही कांग्रेस के सैफुद्दीन सोज ने जम्मू कश्मीर के सोपोर में एक राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पुल के 10 साल बाद भी पूरा नहीं होने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि 10 साल बीत जाने के बाद सीमा सडक संगठन द्वारा इस पुल का निर्माण पूरा नहीं हो सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें