बच्ची से बलात्कार मामला : कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने दिया नये विवाद को जन्म

बेंगलूर: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शहर के एक पब्लिक स्कूल में छह वर्षीय लडकी से कथित बलात्कार मामले पर यह कहते हुए एक नया विवाद पैदा कर दिया कि क्या मीडिया के पास और कोई मुद्दा नहीं है. संवाददाताओं ने मामले पर जब उनसे ताजा गतिविधि के बारे में पूछा तो उन्होंने पलटकर कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2014 7:42 PM

बेंगलूर: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शहर के एक पब्लिक स्कूल में छह वर्षीय लडकी से कथित बलात्कार मामले पर यह कहते हुए एक नया विवाद पैदा कर दिया कि क्या मीडिया के पास और कोई मुद्दा नहीं है.

संवाददाताओं ने मामले पर जब उनसे ताजा गतिविधि के बारे में पूछा तो उन्होंने पलटकर कहा, ‘‘इसको छोडकर, क्या आपके पास और कोई मुद्दा नहीं है ? क्या आपके पास सिर्फ यही समाचार है? ’’ बलात्कार की घटना पर लोगों का आक्रोश भडक उठा और सही से कदम नहीं उठाने के लिए उनकी सरकार को भी आलोचनाओं का सामना करना पडा है.

नामी गिरामी विबग्योर हाई स्कूल में 2 जुलाई को लडकी के साथ कथित तौर पर बलात्कार हुआ जबकि पुलिस के समक्ष शिकायत 14 जुलाई को दर्ज करायी गयी. पुलिस के खिलाफ लोगों का गुस्सा भडकने के बीच पहली गिरफ्तारी 20 जुलाई को हुयी. बिहार के रहने वाले स्केटिंग प्रशिक्षक मुस्तफा को गिरफ्तार किया गया.

Next Article

Exit mobile version