शांति के लिए वैश्विक कोशिशों के बावजूद इस्राइल ने गाजा पर बमबारी की

गाजा..यरुशलम: इस्राइल ने हमास शासित गाजा में आज कई मस्जिदों, एक अस्पताल और एक स्टेडियम पर बमबारी की जबकि 15 दिन से चल रहे संघर्ष को खत्म करने के लिए एक संघर्ष विराम कराने को लेकर अंतरराष्ट्रीय कोशिशें तेज हो गई हैं. इस संघर्ष में मारे गए फलस्तीनियों की संख्या बढकर 604 हो गई है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2014 8:52 PM

गाजा..यरुशलम: इस्राइल ने हमास शासित गाजा में आज कई मस्जिदों, एक अस्पताल और एक स्टेडियम पर बमबारी की जबकि 15 दिन से चल रहे संघर्ष को खत्म करने के लिए एक संघर्ष विराम कराने को लेकर अंतरराष्ट्रीय कोशिशें तेज हो गई हैं. इस संघर्ष में मारे गए फलस्तीनियों की संख्या बढकर 604 हो गई है जबकि 29 इस्राइली भी मारे गए हैं. मारे जाने वाले लोगों की संख्या बढने के बीच अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र ने दोनों पक्षों से बैर खत्म करने को कहा है जिसने बच्चों सहित नागरिकों की जान ली है.

अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी और संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून संघर्ष विराम कराने के प्रयासों के तहत मिस्र में हैं. इस्राइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने पिछले 24 घंटों में गाजा पट्टी में करीब 190 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है.

हालांकि, इस्राइली न्याय मंत्री त्जीपी लिवनी ने आईडीएफ के अपना अभियान खत्म करने तक किसी संघर्ष विराम की संभावना से इनकार किया है. इस अभियान का लक्ष्य सीमा पार हमलों के लिए चरमपंथियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सुरंगों को नष्ट करना है. फलस्तीनी अधिकारियों ने बताया कि कई मस्जिदें, एक फुटबॉल स्टेडियम और एक अस्पताल आज के हमले में नष्ट हो गए.

Next Article

Exit mobile version