11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या पाकिस्तान के जेल से रिहा होंगे कुलभूषण जाधव, अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में फैसला आज

नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय न्यायालय बुधवार को पाकिस्तान में कैद भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव पर अपना फैसला सुनायेगा. पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने कथित जासूसी के आरोप में जाधव को फांसी की सजा सुनायी है. इसके खिलाफ भारत अंतरराष्ट्रीय कोर्ट गया है. मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने मई, 2017 […]

नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय न्यायालय बुधवार को पाकिस्तान में कैद भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव पर अपना फैसला सुनायेगा. पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने कथित जासूसी के आरोप में जाधव को फांसी की सजा सुनायी है. इसके खिलाफ भारत अंतरराष्ट्रीय कोर्ट गया है. मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने मई, 2017 में जाधव की फांसी की सजा पर रोक लगा दी थी और अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

भारतीय समयानुसार ये फैसला करीब शाम 6:30 बजे सुनाया जाएगा. आईसीजे में इस मामले में पिछली सुनवाई 18 से 21 फरवरी तक हुई थी. आज आने वाले इस फैसले पर भारत और पाकिस्‍तान की निगाहें हैं. अगर कोर्ट का निर्णय भारत के पक्ष में आया तो निश्चित तौर पर यह एक बड़ी जीत होगी.

कौन हैं कुलभूषण जाधव?

भारतीय नौसेना के रिटायर अधिकारी कुलभूषण जाधव फिलहाल पाकिस्तान की जेल में बंद हैं. पाकिस्तान का दावा है कि कुलभूषण जाधव को पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने 3 मार्च 2016 को जासूसी और आतंकवाद के आरोप में बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया था. इसके बाद जाधव को मौत की सजा सुनाई गई थी. 25 मार्च 2016 को भारत को जाधव की हिरासत की जानकारी मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें