‘मैं गधा हूं’ वीडियो वायरल, DEO ने दिया यह बयान…
सूरजपुर (छत्तीसगढ़) : ‘मैं गधा हूं’ यह कहते हुए एक छात्र का वीडियो वायरल हो गया है. घटना छत्तीसगढ़ के सुरजपुर की है, जहां एक शिक्षिका ने एक छात्र को सजा देते हुए उससे ‘मैं गधा हूं’ यह बोलने को कहा और इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है. इस संबंध में जिला शिक्षा […]
सूरजपुर (छत्तीसगढ़) : ‘मैं गधा हूं’ यह कहते हुए एक छात्र का वीडियो वायरल हो गया है. घटना छत्तीसगढ़ के सुरजपुर की है, जहां एक शिक्षिका ने एक छात्र को सजा देते हुए उससे ‘मैं गधा हूं’ यह बोलने को कहा और इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है.
Kamaluddin,Manager of the school:Teacher said that her intention was not to make the video viral rather she made the video as the students were not listening to her &disturbing the class. So she made the video to scare them & threatened them to show the video to their parents. pic.twitter.com/pCQw4MSJkQ
— ANI (@ANI) July 17, 2019
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी प्रकाश एक्का ने कहा कि कानून के अनुसार एक छात्र को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना गलत है. घटना की जांच की जा रही है, जांच के बाद ही सच सामने आयेगा.
Chhattisgarh: A teacher of a school in Surujpur allegedly punished students&asked them to say,"I'm a donkey"&video of incident has gone viral.Prakash Ikka, Dist Education Officer(in pic) says,"as per law, a student can't be exploited physically or mentally. Probe will be done." pic.twitter.com/xBn5UezbkZ
— ANI (@ANI) July 17, 2019
वहीं स्कूल के मैनेजर कमालुद्दीन ने कहा कि उनकी मंशा वीडियो वायरल करने की नहीं थी.शिक्षिका ने यह वीडियो सिर्फ इसलिए बनाया क्योंकि बच्चे क्लास में उनकी बात नहीं सुन रहे थे और पूरे क्लास को डिस्टर्ब कर रहे थे. ऐसे में उन्होंने बच्चों को डराने के लिए यह वीडियो बनाया था कि अगर बच्चे उनकी बात नहीं मानेंगे तो वह वीडियो उनके माता-पिता को दिखा दिया जायेगा.
सीएम आदित्यनाथ पर लगा सपा नेता आजम खान के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराने का आरोप