हरियाणा: करनाल नेशनल हाइवे पर किन्नरों ने लाठी-डंडों से की शख्स की पिटाई
हरियाणा: करनाल से एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आयी है. तस्वीर 11 जुलाई की है. इसमें कुछ लोग एक शख्स की डंडे से पिटाई करते हुये नजर आ रहे हैं. पिटने वाला शख्स भाग रहा है और 6से 7 लोग उसे दौड़ाकर पीट रहे हैं. दरअसल, ये तस्वीर हरियाणा के करनाल स्थित नेशनल […]
हरियाणा: करनाल से एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आयी है. तस्वीर 11 जुलाई की है. इसमें कुछ लोग एक शख्स की डंडे से पिटाई करते हुये नजर आ रहे हैं. पिटने वाला शख्स भाग रहा है और 6से 7 लोग उसे दौड़ाकर पीट रहे हैं.
Haryana: 6-7 transgenders thrashed a man with sticks at a dhaba on highway in Karnal. Sachin Kumar, SHO, says, “Incident took place on 11 July.Police went to the spot on receiving the info, transgenders were taken into custody.Till now,we haven't received any complaint. Probe on" pic.twitter.com/YTmKsOKR8T
— ANI (@ANI) July 18, 2019
दरअसल, ये तस्वीर हरियाणा के करनाल स्थित नेशनल हाइवे के एक ढाबे की है. जानकारी के मुताबिक यहां ट्रांसजेंडर्स किसी बात पर एक व्यक्ति से नाराज हो गये और छह से सात की संख्या में इन्होंने लाठी-डंडे से उसकी पिटाई कर दी. मामले में पुलिस ने ट्रांसजेंडर्स को हिरासत में ले लिया है. एसएचओ सचिन कुमार का कहना है कि फिलहाल उन्हें इस मामले में किसी भी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है.