नयी दिल्ली: मानसून की मूसलाधार बारिश देश के कई राज्यों को राहत पहुंचा रही है तो कई राज्यों भीषण बाढ़ की चपेट में हैं. बारिश कहीं उमस भरी बारिश से लोगों को सुकून पहुंचा रही है तो कहीं लोगों के पास आशियाना तक नहीं बचा है. आपको रूबरु करवाते हैं देश के अलग-अलग हिस्सों से भारी बारिश और बाढ़ की तस्वीरों से.
पहली तस्वीर है तमिलनाडू के कोचादई इलाके से जहां भारी बारिश के बीच पानी का पाइपलाइन फट गया और पहले ही जलप्लावन जैसी समस्या का सामना कर रहा ये इलाका जलमग्न हो गया. पानी लोगों के घरों में घुस गया जिससे उन्हे काफी परेशानी उठानी पड़ी.
Tamil Nadu: Road near Kochadai area water logged after the main water pipeline bursts in Madurai pic.twitter.com/7RcmHGPUnF
— ANI (@ANI) July 18, 2019
इधर दिल्ली एनसीआर में भी कल लंबे इंतजार के भारी बारिश हुयी. कई घंटो तक हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई लेकिन कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई. तुगलकाबाद रेलवे अंडरपास के पास पुल के नीचे इतना पानी जमा हो गया कि यहां गाड़ियां आधी डूबती हुई नजर आईं. जलजमाव के कारण तुगलकाबाद समेत कई इलाकों में भीषण ट्रैफिक जाम लग गया.
Delhi: Underpass Railway Bridge water logged in Tughlakabad Prahladpur area, following heavy rainfall today. pic.twitter.com/tBsYG2EoZC
— ANI (@ANI) July 18, 2019
ऐसी ही एक तस्वीर कर्नाटक के मंगलूरू सेंट्रल रेलवे स्टेशन से सामने आयी है जहां कुछ घंटों की भारी बारिश के बाद स्टेशन परिसर में जलजमाव हो गया. बता दें कि मौसम विभाग ने आने वाले चार-पांच दिनों तक राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग का कहना है कि प्रशासन को किसी भी स्थिति से निपटने के लिये जरुरी तैयारियां कर लेनी चाहिये.
Karnataka: Water logging in front of Mangaluru Central Railway Station after heavy rainfall in the city. pic.twitter.com/JpMWeYVtF7
— ANI (@ANI) July 18, 2019
पूर्वोत्तर राज्य असम में ब्रह्मपुत्र सहित सहायक नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इसकी वजह आसपास के कई गांव बाढ़ से प्रभावित हो गये हैं. यहां लोगों के घरों में पानी घुस गया है और लोग डेंगी (छोटी नावों) के सहारे आवागमन कर रहे हैं. यहां भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में अब तक दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है वहीं हजारों लोग प्रभावित हैं.
Assam: Kampur Guimari village flooded after the level of water of Brahmaputra river rises in Nagaon, following heavy rainfall in the area. pic.twitter.com/a4Ah1bNpPV
— ANI (@ANI) July 18, 2019
पड़ोसी देश नेपाल भी भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालातों का सामना कर रहा है. यहां मरने वालों की संख्या 90 तक पहुंच गई है वहीं 29 लोग अब भी लापता हैं. तकरीबन 3, 366 लोगों को अभी तक बचाव दल ने रेस्क्यू किया है.
Nepal: Heavy rain & flooding affects normal life across the country. As per Nepal Home Ministry,the death toll due to flooding&landslide has risen to 88 while 31 are still missing. A total of 3366 people have been rescued till now, across the nation. Visuals from Rautahat. (17.7) pic.twitter.com/hZKPm7MWbR
— ANI (@ANI) July 17, 2019