Loading election data...

गुजरात : कांग्रेस के पूर्व विधायक अल्पेश ठाकोर, धवल सिंह जाला भाजपा में शामिल

गांधीनगर : गुजरात में कांग्रेस के पूर्व विधायक अल्पेश ठाकोर और धवल सिंह जाला बृहस्पतिवार को भाजपा में शामिल हो गये. दोनों यहां भाजपा मुख्यालय में एक कार्यक्रम में पार्टी में शामिल हुए. इस दौरान गुजरात भाजपा अध्यक्ष जीतू वाघानी भी मौजूद थे. ठाकोर और जाला ने राज्यसभा उपचुनाव में कथित रूप से कांग्रेस उम्मीदवारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2019 6:11 PM

गांधीनगर : गुजरात में कांग्रेस के पूर्व विधायक अल्पेश ठाकोर और धवल सिंह जाला बृहस्पतिवार को भाजपा में शामिल हो गये. दोनों यहां भाजपा मुख्यालय में एक कार्यक्रम में पार्टी में शामिल हुए. इस दौरान गुजरात भाजपा अध्यक्ष जीतू वाघानी भी मौजूद थे.

ठाकोर और जाला ने राज्यसभा उपचुनाव में कथित रूप से कांग्रेस उम्मीदवारों के खिलाफ मतदान करने के बाद पांच जुलाई को विधायकी से इस्तीफा दे दिया था. पाटन जिले के राधनपुर से विधायक रहे ठाकोर (43) ने कहा था कि वह कांग्रेस में नाखुश थे. वह 2017 के विधानसभा चुनाव से कुछ समय पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे. ठाकोर के करीबी जाला साबरकांठा के बायड से विधायक थे. उन्होंने कहा था कि वह कांग्रेस में सहज महसूस नहीं कर रहे थे. ठाकोर ने 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अप्रैल में कांग्रेस से सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. भाजपा ने लोकसभा चुनाव में गुजरात में दूसरी बार सभी 26 सीटों पर जीत हासिल की थी.

बता दें कि कांग्रेस ने राज्यसभा उपचुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने की वजह से अल्पेश को अयोग्य ठहराये जाने की मांग की थी. तब से ही यह चर्चा चल रही थी कि अल्पेश जल्द भाजपा में शामिल हो सकते हैं. राज्यसभा के उपचुनाव में क्रॉस वोटिंग क्रॉस वोटिंग के बाद दोनों ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. वोटिंग के बाद विधानसभा से इस्तीफा देकर अल्पेश ठाकोर ने कहा था, मैंने अपना वोट ईमानदार राष्ट्रीय नेतृत्व को दिया है, जो देश को एक नये मुकाम पर ले जाना चाहते हैं. मैंने अपनी अंतरात्मा के अनुसार वोट दिया है. ओबीसी नेता ने कहा था, कांग्रेस में मुझे मानसिक तनाव के अलावा कुछ नहीं मिला. मैं अब उस बोझ से मुक्त हूं. माना जा रहा है कि भाजपा में शामिल होने के बाद अल्पेश ठाकोर को गुजरात सरकार में मंत्री पद मिल सकता है.

Next Article

Exit mobile version