25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी की भूमिका पर केन्द्रित रहेगी गोवा बैठक

नयी दिल्ली: गोवा में इस सप्ताहांत होने वाली भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव में गुजरात के मुख्यमंत्री की भूमिका का मुद्दा छाए रहने की संभावना है. पार्टी का एक वर्ग उन्हें भाजपा प्रचार समिति का प्रमुख बनाए जाने की जोरदार मांग कर रहा है. दो दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक […]

नयी दिल्ली: गोवा में इस सप्ताहांत होने वाली भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव में गुजरात के मुख्यमंत्री की भूमिका का मुद्दा छाए रहने की संभावना है. पार्टी का एक वर्ग उन्हें भाजपा प्रचार समिति का प्रमुख बनाए जाने की जोरदार मांग कर रहा है.

दो दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले 7 जून को केंद्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी जिसमें कार्यकारिणी का एजेंडा तय किया जाएगा.सूत्रों ने बताया कि कुछ पदाधिकारी कार्यकारिणी की बैठक के दौरान मोदी को प्रचार समिति का प्रमुख घोषित किए जाने का दबाव बना सकते हैं.

लेकिन इस मुद्दे पर पार्टी के भीतर अभी आम राय का अभाव नजर आ रहा है इसलिए कार्यकारिणी की बैठक में मोदी को उक्त पद दिए जाने की संभावना कम ही है.इस विषय के बारे में पूछे जाने पर पार्टी के प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने कहा, ‘‘कार्यकर्ताओं अपेक्षा कर रहे हैं कि भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह गोवा बैठक में पार्टी को एक स्पष्ट संदेश दें. वह इस पर काम कर रहे हैं और कार्यकारिणी की बैठक से पहले भाजपा के वरिष्ठ नेताओं तथा संसदीय बोर्ड के सदस्यों से विचार विमर्श कर रहे हैं.’’

यह पूछे जाने पर कि मोदी को प्रचार समिति का प्रमुख बनाए जाने की घोषणा करने का रास्ता क्या साफ हो गया है, उन्होंने कहा कि अभी पक्का कुछ नहीं है. उन्होंने इस बारे में और कुछ कहने से इंकार कर दिया.
सूत्रों ने हालांकि बताया कि राजनाथ सिंह इस मामले में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ अभी भी सलाह मश्विरा कर रहे हैं. इस बात की संभावना है कि भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल मोदी के कुछ कट्टर समर्थक बैठक के दौरान खुले तौर पर मोदी को प्रचार समिति का प्रमुख घोषित किए जाने की मांग कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें