22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे में देश के किसी भी कोने में पहुंचेंगे आप!

नयी दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों के ‘अच्छे दिन’ लाने के अपने अभियान के तहत सभी मंत्रालयों को 17 सूत्री एजेंडा भेजा है. इस एजेंडे में रोड, रेल नेटवर्क से लेकर पानी के जरिये कनेक्टिविटी को इस तरह से दुरुस्त करने की योजना है कि लोग देश के किसी भी कोने में 24 घंटे के […]

नयी दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों के ‘अच्छे दिन’ लाने के अपने अभियान के तहत सभी मंत्रालयों को 17 सूत्री एजेंडा भेजा है. इस एजेंडे में रोड, रेल नेटवर्क से लेकर पानी के जरिये कनेक्टिविटी को इस तरह से दुरुस्त करने की योजना है कि लोग देश के किसी भी कोने में 24 घंटे के भीतर पहुंच जाएं. अंग्रेजी अखबार ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी ने अपनी इन महत्वाकांक्षी योजानाओं की लिस्ट 10 जुलाई को ही सभी मंत्रालयों को भेजी है.

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रालयों से जल्द से जल्द इन योजनाओं पर अपना विस्तृत एक्शन प्लान पेश करने को कहा है ताकि अगस्त के आखिर में सरकार के पहले 100 दिन पूरे होने पर उनके 17 सूत्री एजेंडे का पूरा खाका तैयार रहे. प्रधानमंत्री मोदी के इस एजेंडे में मूलभूत ढांचे (इंफ्रास्ट्रकचर) और ऊर्जा पर विशेष जोर दिया गया है. साथ ही स्वास्थ्य और रोजगार क्षेत्रों में भी सुधार की योजना है.

देश भर में कनेक्टिविटी सुधार पर बल
कनेक्टिविटी पर जोर देते हुए इस एजेंडे में देश के पूर्वी और पश्चिमी तटों पर तटवर्ती एक्सप्रेस वे का नेटवर्कफैलाने का प्रस्ताव है. साथ ही इन दोनों एक्सप्रेस वे को एक-दूसरे से जोड़ने के लिए भी ‘अक्षांश मार्ग एक्सप्रेस वे’ बनाने का प्रस्ताव भी है. इसके अलावा मध्य प्रदेश से आंध्र प्रदेश तक कान्हा-कृष्णा कॉरिडोर बनाने का भा प्रस्ताव है, जिसमें हाइवे, रेल नेटवर्क से लेकर गैल एंड ऑयल पाइपलाइन भी शामिल होगी. इसके साथ ही शहरों में मेट्रो रेल और बीआरटी सिस्टम विकसित करने पर खास जोर दिया गया है ताकि लोग काफी कम वक्त और कम पैसे खर्च कर एक जगह से दूसरी जगह पहुंच सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें