मेहर के अलावा अन्य महिलाओं से भी थे शशि थरुर के संबंध

नयी दिल्ली:सुनंदा पुष्‍कर मौत मामले में नया खुलासा हुआ है. एक टीवी चैनल में चल रही खबर के अनुसार शशि थरुर का केवल पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से संबंध नहीं थे बल्कि और भी महिलायें उनके जीवन में थीं. उनके इस रवैया से सुनंदा तंग आ चुकी थी. शशि और सुनंदा के बीच नोक झोंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2014 8:51 AM

नयी दिल्ली:सुनंदा पुष्‍कर मौत मामले में नया खुलासा हुआ है. एक टीवी चैनल में चल रही खबर के अनुसार शशि थरुर का केवल पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से संबंध नहीं थे बल्कि और भी महिलायें उनके जीवन में थीं. उनके इस रवैया से सुनंदा तंग आ चुकी थी.

शशि और सुनंदा के बीच नोक झोंक करीब एक साल से चल रहा था. उनके नौकर की माने तो एक साल पहले जब वे दुबई गये थे. उस दौरान दोनों में जमकर लड़ाई हुई जिसमें शशि को पैर में चोट लगी. नौकर के इस खुलासे के बाद मामला और गंभीर होता जा रहा है. वहीं शशि थरुर अपने बयान पर कायम हैं. उन्होंने मामले की जांच जल्द करने को भी कहा है.

क्यों किया थरुर ने मैसेज डिलीट
अपने मोबाइल से थरुर ने बहुत से मैसेज को डिलीट कर दिया था जिसे सुनंदा देखना चाहती थी. सुनंदा ने इसके लिए अपनी मित्र और टीवी पत्रकार नलिनी सिंह से भी संपर्क किया. सुनंदा की मौत के बाद नलिनी ने कहा था कि सुनंदा ने मौत के एक दिन पहले उनसे बात की और इस संबंध में देर तक चर्चा भी हुई. बताया जा रहा है कि थरुर ने अपने मोबाइल से मेहर को कई ऐसे मैसेज किये जो वह सुनंदा से छुपाना चाहते थे. नौकर ने बताया मौत के दो दिन पहले दिल्ली आने के समय फ्लाईट में उनके बीच जमकर लड़ाई हुई. फ्लाईट से उतरने के बाद सुनंदा की आंखे नम थी.

दुबई में मेहर से मिले थे थरुर

टीवी खबर की माने तो मेहर और थरुर दुबई में साथ समय बिता चुके थे. उन्होंने तीन दिन तक मेहर के साथ एक होटल में गुजारा. इस बात की खबर जब सुनंदा को हुई तो भड़क गई. खबर की माने तो मेहर से शादी के लिए थरुर का परिवार भी उनके साथ था. थरुर मेहर के साथ चौथी शादी करने की तैयारी कर रहे थे. लोकसभा चुनाव के बाद वे मेहर से शादी भी कर लेते.

क्या है मामला

17 जनवरी 2014 को कांग्रेस सांसद शशि थरुर की तीसरी पत्नी सुनंदा की मौत ने सबको चौंका दिया.यह घटना दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित होटल लीला में हुई.सत्ता के गलियारों तक में सनसनी फैला दी थी. क्योंकि होटेल के कमरे में मंत्री की पत्नी का शव मिला था.मेडिकल रिपोर्ट में सुनंदा की मौत की वजह दवा का ज्यादा सेवन बताया गया. इस मामले के बाद खुलासा हुआ की थरुर का पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से अफेयर चल रहा है. जो सुनंदा की मौत का कारण हो सकता है. उनके संबंध को लेकर दोनों में हमेशा झगड़ा होता रहता था.

Next Article

Exit mobile version