वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, तमिलनाडु में हिंदी थोप नहीं रही है केंद्र सरकार

चेन्नई : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार तमिलनाडु में हिंदी थोपने का कोई प्रयास नहीं कर रही और तमिल को बढ़ावा देने की भी कोशिश कर रही है. राज्य के सियासी दलों द्वारा हाल में डाक विभाग की परीक्षा सिर्फ अंग्रेजी और हिंदी में कराये जाने को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2019 5:27 PM

चेन्नई : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार तमिलनाडु में हिंदी थोपने का कोई प्रयास नहीं कर रही और तमिल को बढ़ावा देने की भी कोशिश कर रही है. राज्य के सियासी दलों द्वारा हाल में डाक विभाग की परीक्षा सिर्फ अंग्रेजी और हिंदी में कराये जाने को लेकर किये जा रहे विरोध प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में संवाददाताओं के सवालों पर यहां सीतारमण ने यह प्रतिक्रिया दी. विभिन्न दलों ने आरोप लगाया था कि यह एक तरह से तमिलनाडु पर हिंदी थोपने की कोशिश है. द्रमुक के नेतृत्व में राज्य में 1960 के दशक में हिंदी के विरोध में जोरदार प्रदर्शन हुए थे.

इसे भी देखें : तमिलनाडु में हिंदी पर फिर तकरार

वित्त मंत्री ने कहा कि कोई सवाल कर सकता है कि क्या यह जानबूझ कर किया गया या नहीं, लेकिन इससे यह निष्कर्ष नहीं निकाला जाना चाहिए कि यह भाषा को थोपे जाने जैसा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हिंदी नहीं थोपती. सीतारमण ने कहा कि अगर कहीं, प्रशासनिक स्तर पर कुछ होता है, तो इस नतीजे पर मत पहुंचिये कि यह थोपा जा रहा है. निश्चित रूप से कुछ थोपा नहीं जा रहा है. हम भी तमिल के विकास से जुड़े हैं.

उन्होंने कहा कि केंद्र की ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ योजना के तहत देश के उत्तरी राज्यों में तमिल को भी लोकप्रिय बनाने का प्रयास किया जा रहा है. मंत्री ने जोर देकर कहा कि हिंदी नहीं थोपी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version