शीला दीक्षित के निधन पर दिल्ली में दो दिन का राजकीय शोक, पीएम मोदी सहित कई दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
* शीला दीक्षित के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निजामुद्दीन स्थित आवास पहुंचकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की. *दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, पूर्व सीएम और दिग्गज कांग्रेसी नेता शीला दीक्षित जी के सम्मान में सरकार ने दिल्ली में 2 दिनों का राजकीय शोक घोषित करने का निर्णय लिया है. उनका अंतिम […]
* शीला दीक्षित के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निजामुद्दीन स्थित आवास पहुंचकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की.
*दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, पूर्व सीएम और दिग्गज कांग्रेसी नेता शीला दीक्षित जी के सम्मान में सरकार ने दिल्ली में 2 दिनों का राजकीय शोक घोषित करने का निर्णय लिया है. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
नयी दिल्ली : दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित का शनिवार को निधन हो गया. वह 81 साल की थीं. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि दीक्षित पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थीं और उन्हें शुक्रवार की सुबह सीने में जकड़न की शिकायत के बाद फोर्टिस-एस्कॉर्ट्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां दोपहर बाद तीन बजकर 55 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह अपनी पत्नी गुरुशरण कौर के साथ ने शीला दीक्षित को उनके घर पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके अलावा दिग्गजों ने भी निजामुद्दीन स्थित शीला दीक्षित के आवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
Delhi: Prime Minister Narendra Modi pays tribute to former Delhi Chief Minister Sheila Dikshit who passed away today, due to a cardiac arrest. pic.twitter.com/hQORb3CSFv
— ANI (@ANI) July 20, 2019
शीला दीक्षित के निधन पर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई अन्य नेताओं ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया है.
Congress leader Jyotiraditya Scindia pays tribute to former Delhi Chief Minister Sheila Dikshit who passed away today, in Delhi due to a cardiac arrest. pic.twitter.com/1xaLh7iz9p
— ANI (@ANI) July 20, 2019
Delhi: BJP leader Vijay Goel pays tribute to Former Delhi Chief Minister Sheila Dikshit at her residence in Nizamuddin. #SheilaDikshit pic.twitter.com/aOJAJEKehY
— ANI (@ANI) July 20, 2019
Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia: Delhi government has decided to declare 2-day state mourning over the demise of former Delhi Chief Minister Sheila Dikshit. pic.twitter.com/z1BFkak4l5
— ANI (@ANI) July 20, 2019
शीला दीक्षित 1998 से 2013 के बीच 15 वर्षो तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं. राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी को फिर से खड़ा करने के मकसद से उन्हें कुछ महीने पहले ही दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया था.
रविवार को दोपहर 2:30 बजे निगम बोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और दूसरे दलों के नेताओं के भी मौजूद होने की उम्मीद है. फिलहाल उनके पार्थिव शरीर को निजामुद्दीन स्थित उनके घर पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. रविवार को सुबह कांग्रेस पार्टी कार्यालम में उनके पार्थिव शरीर को रखा जाएगा, जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी.
* शीला दीक्षित का प्रोफाइल
शीला दीक्षित का जन्म 31 मार्च 1938 को पंजाब के कपूरथला में हुआ था. उन्होंने दिल्ली के कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल से पढ़ाई की और फिर दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज से उच्च शिक्षा हासिल की. वह पहली बार साल 1984 में उत्तर प्रदेश के कन्नौज से सांसद चुनी गईं. बाद में वह दिल्ली की राजनीति में सक्रिय हुईं. शीला के पुत्र संदीप दीक्षित भी राजनीति में हैं.
वह पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से 2004 से 2014 बीच दो बार सांसद रहे हैं. शीला दीक्षित ने हाल में उत्तर पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन वह जीत नहीं पायी थीं. दिल्ली विधानसभा में उन्होंने नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था.
* शीला दीक्षित के निधन पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने शोक जताया
शीला के निधन पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने शोक जताया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दीक्षित के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में राष्ट्रीय राजधानी में प्रभावी बदलाव हुआ. उन्होंने ट्वीट किया, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ राजनीतिक शख्सियत श्रीमती शीला दीक्षित के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ.
मुख्यमंत्री के तौर पर उनके कार्यकाल के दौरान राजधानी में प्रभावी बदलाव हुआ जिसके लिये उन्हें याद किया जाएगा. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने दीक्षित के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुये उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीक्षित के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने दिल्ली के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, शीला दीक्षित जी के निधन से बेहद दुखी हूं. एक ऊर्जावान और मिलनसार व्यक्तित्व की धनी, उन्होंने दिल्ली के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दीक्षित के निधन पर दुख जताया. राहुल ने ट्वीट कर कहा, मैं शीला दीक्षित जी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुखी हूं. वह कांग्रेस पार्टी की प्रिय बेटी थीं जिनके साथ मेरा नजदीकी रिश्ता रहा. उन्होंने कहा, दुख की इस घड़ी में उनके परिवार और दिल्ली के निवासियों के प्रति मेरी संवेदनाएं है. उन्होंने दिल्ली के निवासियों की तीन बार मुख्यमंत्री रहते हुए निःस्वार्थ भाव से सेवा की.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दीक्षित के निधन पर दुख जताते हुए शनिवार को कहा कि देश ने एक जननेता खो दिया है और उन्हें दिल्ली के विकास के लिए हमेशा याद किया जाएगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर शोक जताया.
केजरीवाल ने ट्वीट किया, अभी-अभी श्रीमती शीला दीक्षित जी के निधन की अत्यंत दुखद खबर पता चली. यह दिल्ली के लिए भारी क्षति है… ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.