13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- कश्मीर मुद्दा हल होकर रहेगा, धरती पर कोई ताकत इसे रोक नहीं सकती

कठुआः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर जल्द ही ‘आतंकवाद मुक्त राज्य’ बन जायेगा क्योंकि भारतीय सेना ने घाटी को ‘नरक’ बनाने वाले आतंकवादियों को सफलतापूर्वक काबू में कर किया है. द्रास सेक्टर में करगिल युद्ध स्मारक का दौरा करने आये राजनाथ ने कहा कि कश्मीर मुद्दे का समाधान होकर रहेगा और […]

कठुआः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर जल्द ही ‘आतंकवाद मुक्त राज्य’ बन जायेगा क्योंकि भारतीय सेना ने घाटी को ‘नरक’ बनाने वाले आतंकवादियों को सफलतापूर्वक काबू में कर किया है. द्रास सेक्टर में करगिल युद्ध स्मारक का दौरा करने आये राजनाथ ने कहा कि कश्मीर मुद्दे का समाधान होकर रहेगा और धरती पर कोई भी ताकत इसे नहीं रोक सकती है.

रक्षामंत्री ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है. जम्मू कश्मीर (जल्द ही) आतंकवाद से छुटकारा पाकर रहेगा. उन्होंने कहा कि न केवल भारत बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने भी आतंकवाद के खिलाफ सामूहिक रूप से लड़ने का निर्णय लिया है. उन्होंने इसे एक वैश्विक चिंता का विषय बताया है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद से ग्रस्त सभी देश इससे लड़ने के लिए तैयार हैं.

सिंह ने कहा सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत मेरे साथ बैठे हैं. जिस तरह से आतंकवादियों ने कश्मीर की इस घाटी को नरक बनाने का फैसला किया था, वह (सेना) काफी हद तक उन पर जीत हासिल करने में सफल रही है.

पाकिस्तान द्वारा लगातार किये जा रहे संघर्ष विराम के उल्लंघन के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि भारत के लोगों को आश्वस्त किया जाता है कि इस देश का नेतृत्व एक मजबूत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जा रहा है और सेना के बहादुर जवानों और अधिकारियों द्वारा इसकी रक्षा की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें