भारतीय सेना के शीर्ष पदों पर बदलाव के संकेत, लेफ्टिनेंट जनरल एमएम नरावने हो सकते हैं वाइस आर्मी चीफ

नयी दिल्ली: भारतीय सेना में जल्द ही अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं. एएनआई के हवाले से जारी खबरों के मुताबिक केंद्र सरकार, वाइस आर्मी चीफ सहित शीर्ष सैन्य कमांडरों की नियुक्तियों की घोषणा कर सकती है. ईस्टर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एमएम नरावने को वाइस आर्मी चीफ बनाया जा सकता है. यह निवर्तमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2019 12:20 PM

नयी दिल्ली: भारतीय सेना में जल्द ही अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं. एएनआई के हवाले से जारी खबरों के मुताबिक केंद्र सरकार, वाइस आर्मी चीफ सहित शीर्ष सैन्य कमांडरों की नियुक्तियों की घोषणा कर सकती है. ईस्टर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एमएम नरावने को वाइस आर्मी चीफ बनाया जा सकता है. यह निवर्तमान वाइस आर्मी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अंबु की जगह लेंगे जो आने वाले 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं.

खबरों के मुताबिक दिसंबर के अंतिम सप्ताह में जब निवर्तमान आर्मी चीफ जनरल विपिन रावत अपने तीन साल के कार्यकाल के बाद सेवानिवृत्त होंगे तो लेफ्टिनेंट जनरल नरावने और नार्दन आर्मी कमांडर चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह के बीच सेना प्रमुख बनने की प्रतिस्पर्धा होगी.

सुत्रों के मुताबिक यदि नरावने को वाइस आर्मी चीफ बनाया जाता है तो फिर ईस्टर्न कमांड का नेतृत्व मिलीटरी ऑपरेशन के डायरेक्टर जनरल, लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को सौंपा जा सकता है. अनिल चौहान ने भारत-चीन सीमा पर महत्वपूर्ण योगदान देने के साथ हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ बालाकोट एयरस्ट्राइक में अहम भूमिका निभाई थी.

भारत-पाक सीमा के अहम कमानों पर बदलाव

इधर पाकिस्तानी सीमा पर पंजाब से लेकर भटिंडा तक महत्वपूर्ण पश्चिमी कमान की जिम्मेदारी लेफ्टिनेट जनरल आरपी सिंह को सौंपी जा सकती है. आरपी सिंह पश्चिमी कमान के निवर्तमान कमांडर सुरेंद्र सिंह का स्थान लेंगे जो 31 जुलाई को अपना कार्यालय छोड़ने वाले हैं. लेफ्टिनेंट जनरल सिंह वर्तमान में भोपाल स्थित 21 स्ट्राइक कोर के कमांडर हैं.

बता दें कि दक्षिण-पश्चिम आर्मी कमान, जयपुर और सेंट्रल कमान लखनऊ में भी नये चीफ की नियुक्ति होगी क्योंकि यहां के निवर्तमान अधिकारी निकट भविष्य में सेवानिवृत्त होने वाले हैं.

Next Article

Exit mobile version