Loading election data...

शिवसेना ने जबरन रोटी खिलाने की बात को गलत बताया,कहा,रमजान का सम्‍मान करते हैं

शिवसेना सांसदों द्वारा रोजा तोड़वाने की घटना पर संसद में हंगामा मुंबई : शिवसेना के सांसदों ने रमजान के मौके पर एक मुस्लिम स्‍टॉफ के साथ बदसलूकी की घटना को अंजाम दिया है. शिवसेना के 11 सांसदों पर मुस्लिम स्‍टॉफ के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया गया है.इस मामले में शिवसेना के सांसद फंसते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2014 10:18 AM

शिवसेना सांसदों द्वारा रोजा तोड़वाने की घटना पर संसद में हंगामा

मुंबई : शिवसेना के सांसदों ने रमजान के मौके पर एक मुस्लिम स्‍टॉफ के साथ बदसलूकी की घटना को अंजाम दिया है. शिवसेना के 11 सांसदों पर मुस्लिम स्‍टॉफ के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया गया है.इस मामले में शिवसेना के सांसद फंसते नजर आ रहे हैं.इधर इस मामले का शिवसेना ने खंडन किया है. शिवसेना सांसदों ने कहा कि रोटी खिलाने की बात गलत है. सांसदों ने कहा कि हम रमजान का सम्‍मान करते हैं.

सूत्रों के हवाले से खबर है किशिवसेना के 11 सांसदों की ओर से रोजे के दौरान जबरदस्ती एक मुस्लिम कर्मी के मुंह में रोटी ठूंसने का मामला सामने आया है. अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार महाराष्ट्र सदन में महाराष्ट्र का व्यंजन न परोसे जाने से नाराज शिवसेना के 11 सांसदों ने कैटरिंग सुपरवाइजर अरशद के साथ बुरा व्यवहार किया.

इस मामले में महाराष्ट्र रेसीडेंट कमिश्नर से शिकायत की गयी. कमिश्नर से शिकायत मिलते ही अरशद और आईआरसीटीसी से माफी मांगी गयी. इधर इस मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत ने बताया कि यह सभी आरोप बेबुनियाद हैं.

Next Article

Exit mobile version