इनलोद को किसी गठजोड़ की जरुरत नहीं :चौटाला
नयी दिल्ली: हरियाणा में स्थानीय निकायों के चुनाव में खराब प्रदर्शन के बावजूद इनलोद प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी किसी गठजोड़ के बगैर भी मजबूती से खड़ी रह सकती है. चौटाला के हवाले से एक बयान में बताया गया, ‘‘इनलोद एक पार्टी के रुप में बगैर किसी गठजोड़ या सहयोग के […]
नयी दिल्ली: हरियाणा में स्थानीय निकायों के चुनाव में खराब प्रदर्शन के बावजूद इनलोद प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी किसी गठजोड़ के बगैर भी मजबूती से खड़ी रह सकती है.
चौटाला के हवाले से एक बयान में बताया गया, ‘‘इनलोद एक पार्टी के रुप में बगैर किसी गठजोड़ या सहयोग के साथ मजबूती से खड़ी रह सकती है.’’ चौटाला ने दलील दी कि इनलोद का वोट प्रतिशत हालिया चुनावों में बढ़ा है और वह आगामी चुनावों शहरी क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारने पर विचार कर रहा है. इन इलाकों को वह भाजपा के लिए छोड़ देता था.