मोदी के लिए अमेरिकी सांसद चला रहे हस्ताक्षर अभियान

वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी सितम्बर महीने में अमेरिकी यात्रा पर जा रहे हैं.इस संबंध में 83 अमेरिकी सांसदों ने एक पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें प्रतिनिधि सभा के स्पीकर जॉन बोएनर से कहा गया है कि वह मोदी को कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए आमंत्रित करें. कांग्रेस के सदस्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2014 1:48 PM

वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी सितम्बर महीने में अमेरिकी यात्रा पर जा रहे हैं.इस संबंध में 83 अमेरिकी सांसदों ने एक पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें प्रतिनिधि सभा के स्पीकर जॉन बोएनर से कहा गया है कि वह मोदी को कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए आमंत्रित करें.

कांग्रेस के सदस्य ब्रैड शेरमैन के मुताबिक,कांग्रेस में यह आवाज मुखर हो रही है और संदेश स्पष्ट है कि अमेरिका और भारत के बीच का रिश्ता साझा लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित है.प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा इस संबंध के दायरे को बढ़ाने का एक और मौका है. प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की समिति के सदस्य शेरमैन, कांग्रेस के अन्य साथियों के साथ मिलकर इस बात के लिये प्रयासरत हैं कि कांग्रेस का नेतृत्व मोदी को उनके आगामी दौरे के समय संयुक्त सत्र संबोधित करने के लिए आमंत्रित करे.

अमेरिकी सांसदों ने इस पत्र में कहा गया है कि,भारतीय प्रधानमंत्री मोदी इस साल सितम्बर के आखिर में वाशिंगटन का दौरा कर सकते हैं. भारत के साथ हमारे रिश्ते के महत्व को देखते हुए हम आपसे आग्रह करते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी को कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया जाए. इन सांसदों ने पत्र में कहा,हमारे पास अमेरिका-भारत रणनीतिक संबंधों को मजबूत बनाने का मौका है जिससे दोनों देशों को फायदा होगा.

भारत एक विकासशील आर्थिक शक्ति है जो दुनिया में रणनीतिक रुप से महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि पिछले तीन दशकों के दौरान हर एक दशक में किसी न किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया है और प्रधानमंत्री मोदी का आगामी दौरा इस परंपरा को आगे बढायेगा. इस पत्र पर और अधिक सांसदों के हस्ताक्षर करने की उम्मीद है. इसे जल्द ही प्रतिनिधि सभा के स्पीकर को सौंप दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version