मध्यप्रदेश: शौचालय में बन रहा है मिड-डे मील, बाल विकास मंत्री बोलीं- ”तो इसमें गलत क्या है?”

शिवपुरीः मध्यप्रदेश के महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी का एक अजीबोगरीब बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि शौचालय में खाना बनाया जा सकता है कि लेकिन शर्त बस इतनी भर है कि उसके और कुकिंग गैस के बीच एक दीवार या पार्टीशन जरूर होनी चाहिए. यह बयान उन्होंने उस सवाल पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2019 10:28 AM
शिवपुरीः मध्यप्रदेश के महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी का एक अजीबोगरीब बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि शौचालय में खाना बनाया जा सकता है कि लेकिन शर्त बस इतनी भर है कि उसके और कुकिंग गैस के बीच एक दीवार या पार्टीशन जरूर होनी चाहिए.
यह बयान उन्होंने उस सवाल पर दिया जिसमें एक आंगनबाड़ी केंद्र में शौचलय बनाकर इसका रोज उपयोग बच्चों को मिड डे मील बनाने में हो रहा है. दरअसल, शिवपुर जिले के करैरा के आंगनबाड़ी केंद्र में उस जगह पर बच्चों के लिए मिड-डे मील बनाया जा रहा है. जब यह मामला सामने आया तब आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता ने कहा कि यह बात सही है कि यहां पर शौचालय के एक हिस्से में खाना बनता है लेकिन वह समूह से कई बार कह चुकी हैं कि वह खाना अन्य जगह पर बनाए.
इसी मामले के संबध में जब बाल विकास मंत्री से इस बाबत पूछा गया तो उन्हों कहा कि इसमें गलत क्या है. उन्होंने कहा कि शौचालय के अंदर खाना बनाने से कोई समस्या नहीं है. अगर टॉयलेट शीट और स्टोव के बीच विभाजन हो. उन्होंने यह भी कहा कि आजकल घरों में भी अटैच ट्वाइलेट-बाथरूम होते हैं. अगर आपके घर आने वाले रिश्तेदार खाना खाने से इनकार कर दें, क्योंकि आपके यहां अटैच ट्वाइलेट-बाथरूम हैं. उस स्कूल में टॉयलेट शीट बजरी से भरा हुआ है. इस बारे में जांच भी शुरू कर दी गई है.
आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों के लिए इस तरह खाना बनने के सवाल पर महिला एवं बाल विकास विभाग की सीडीपीओ ने भी अजीब सा बयान दिया. उन्होंने कहा कि वहां पर जो शौचालय बना है वह आधा-अधूरा है और वहां पर पानी की कमी के चलते उसका उपयोग शौचालय के रूप में नहीं हुआ है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मामला सामने आने के बाद रसोई को वहां से हटा दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version