हंगामे के बीच लोकसभा में बोले रक्षा मंत्री- कश्मीर मुद्दे पर तीसरे पक्ष की मध्यस्थता का सवाल ही नहीं

नयी दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी को लेकर बुधवार को भी विपक्ष के सदस्यों ने सदन में हंगामा किया. लोकसभा में स्पीकर की मनाही के बावजूद सदन में विपक्ष का हंगामा चलता रहा. विपक्षी सदस्य ट्रंप के बयान पर पीएम मोदी के स्पष्टीकरण की मांग कर रहे थे और नारे लगा रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2019 11:46 AM

नयी दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी को लेकर बुधवार को भी विपक्ष के सदस्यों ने सदन में हंगामा किया. लोकसभा में स्पीकर की मनाही के बावजूद सदन में विपक्ष का हंगामा चलता रहा. विपक्षी सदस्य ट्रंप के बयान पर पीएम मोदी के स्पष्टीकरण की मांग कर रहे थे और नारे लगा रहे थे.

सदन में ‘प्रधानमंत्री जबाव दो’ और ‘तानाशही नहीं चलेगी’ के नारे विपक्ष के सांसद लगा रहे थे जिसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि कश्मीर मुद्दे पर किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता का प्रश्न ही नहीं उठता है. राष्ट्रीय स्वाभिमान को लेकर हम किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेंगे.

झूठे हैं अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, यह रहा सबूत

लोकसभा में हंगामा और सदन से वाकआउट
कश्मीर मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्पष्टीकरण की मांग को लेकर एकजुट विपक्ष ने लगातार दूसरे दिन लोकसभा में हंगामा और सदन से वाकआउट किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्पष्ट किया कि कश्मीर देश के राष्ट्रीय स्वाभिमान से जुड़ा विषय है और इस पर किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता का प्रश्न ही नहीं उठता. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कश्मीर मुद्दे पर किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता का प्रश्न ही नहीं उठता. हम यह सचाई समझते हैं कि ऐसी कोई भी बात शिमला समझौते के विपरीत होगी. कश्मीर के सवाल पर इसलिये भी कोई मध्यस्थता हम स्वीकार नहीं करेंगे क्योंकि कश्मीर हमारे राष्ट्रीय स्वाभिमान से जुड़ा विषय है.

जयशंकर का बयान सबसे प्रामाणिक

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वाभिमान को लेकर हम किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेंगे. जून के महीने में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच वार्ता हुई थी. इस बारे में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने स्पष्ट कर दिया है कि कश्मीर मुद्दे पर कोई बातचीत नहीं हुई थी. इस विषय पर जयशंकर का बयान सबसे प्रामाणिक है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से केवल कश्मीर पर वार्ता नहीं हो सकती, उसके साथ अगर बातचीत होगी तो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर भी होगी.

अमेरिका में इमरान खान का सनसनीखेज कबूलनामा, कहा- पाकिस्तान में सक्रिय थे 40 आतंकी समूह

पूरा देश जानना चाहता है सच्चाई
इससे पहले, प्रश्नकाल के दौरान भी कांग्रेस, द्रमुक और कई अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने प्रधानमंत्री के स्पष्टीकरण की मांग करते हुए लोकसभा में हंगामा किया और आसन के समीप आकर नारेबाजी की. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हंगामें के बीच ही प्रश्नकाल को आगे बढ़ाया. प्रश्नकाल समाप्त होने पर कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र के मुखिया अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच ओसाका में बातचीत हुई. अब अमेरिकी राष्ट्रपति कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे कश्मीर पर मध्यस्थता करने का आग्रह किया था. अब पूरा देश जानना चाहता है कि सच्चाई क्या है. उन्होंने कहा कि ट्रंप जो कह रहे हैं, वह सही भी हो सकता है, गलत भी हो सकता है. इस विषय पर प्रधानमंत्री नहीं बोल रहे हैं. इसलिये शंका पैदा होती है. ‘‘प्रधानमंत्री सदन में आएं और स्थिति स्पष्ट करें.’

कांग्रेस के वाकआउट पर राजनाथ ने कही ये बात
द्रमुक के टी आर बालू ने भी प्रधानमंत्री से सदन में आकर इस विषय पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की. लोकसभा अध्यक्ष ने सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी से कहा कि आपको बात रखने का पूरा मौका दिया गया और आप सत्ता पक्ष का जवाब भी सुनें. लेकिन जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोलने के लिये खड़े हुए तब यूपीए नेता सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस, द्रमुक सहित कुछ विपक्षी दलों ने सदन से वाकआउट किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस संसदीय दल के नेता ने आश्वासन दिया था कि वे सत्ता पक्ष की बात सुनेंगे… लेकिन उन्होंने वादाखिलाफी की. सिंह ने कहा कि लोकतंत्र विश्वसनीयता के आधार पर चलता है. परस्पर विश्वास स्वस्थ लोकतंत्र का आधार होता है. उन्होंने (कांग्रेस सदस्यों ने) कहा था कि सुनेंगे, लेकिन वे वाकआउट कर गये. हालांकि, बाद में सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से आगे बढ़ी और सदस्यों ने विधि विरूद्ध क्रियाकलाप निवारण संशोधन विधेयक पर चर्चा को आगे बढ़ाया.

इमरान और ट्रंप के बीच मुलाकात
आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ मुलाकात के दौरान एक हैरान करने वाला बयान दिया जिसपर बवाल मच गया है. सोमवार को व्हाइट हाउस में मुलाकात के बाद ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने की पेशकश की. ट्रंप ने दावा किया कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनसे कहा था कि वह कश्मीर में विवाद के निपटारे में मदद करें और उन्हें मध्यस्थता करने में खुशी होगी.

विदेश मंत्रालय ने किया खंडन
अमेरिकी राष्ट्रपति के दावे का विदेश मंत्रालय ने खंडन किया है. भारत ने कहा कि पाकिस्तान के साथ केवल कश्मीर पर द्विपक्षीय बातचीत कर सकता है. कश्मीर पर भारत का रुख पहले की तरह बरकरार है और तीसरी पार्टी को हस्तक्षेप नहीं करने दिया जाएगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने सोशल मीडिया पर भारत का रुख साफ किया.

जनवरी 2016 से बातचीत बंद
भारत जनवरी 2016 में पठानकोट में भारतीय वायुसेना के अड्डे पर पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा हमले के बाद से पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत नहीं कर रहा है. भारत का कहना है कि आतंकवाद और वार्ता साथ साथ नहीं चल सकते.

Next Article

Exit mobile version