19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Car वालों सावधान! कहीं यह हादसा आपके घर भी न हो जाए…

‘कार के भीतर दम घुटने से बच्चे की मौत’, ऐसी खबरें आपकी नजरों से अक्सर गुजरती होंगी. थोड़ा अफसोस जताकर हम ऊपरवाले से यही मनाते हैं कि हमारे घर-परिवार में ऐसा किसी के साथ न हो. लेकिनऐसे हादसे बराबर होते हैं. इसलिए ऐसी हर खबर हमें ध्यान से पढ़नी चाहिए, ताकि जो गलती पीड़ित बच्चों […]

‘कार के भीतर दम घुटने से बच्चे की मौत’, ऐसी खबरें आपकी नजरों से अक्सर गुजरती होंगी. थोड़ा अफसोस जताकर हम ऊपरवाले से यही मनाते हैं कि हमारे घर-परिवार में ऐसा किसी के साथ न हो. लेकिनऐसे हादसे बराबर होते हैं. इसलिए ऐसी हर खबर हमें ध्यान से पढ़नी चाहिए, ताकि जो गलती पीड़ित बच्चों और उनके घरवालों ने की, वह कोई और न दोहराये.

ताजा मामला हैदराबादका है. यहां के निजामाबाद शहर में एक कार के भीतर दम घुटने से बुधवार को दो लड़कों की मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि घटना का पता तब चला जब कार के मालिक ने रात में गाड़ी का दरवाजा खोला. पीछे की सीट पर दोनों बच्चे मृत मिले. दोनों चचेरे भाइयों की उम्र पांच और 10 साल थी.

पुलिस को संदेह है कि घर के पास खेलते समय दोनों कार के भीतर गये होंगे और कार का दरवाजा लॉक हो गया होगा. इस तरह दम घुटने से उनकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि परिवार के लोग दोनों को रात भर तलाशते रहे, लेकिन उनका पता नहीं चल पाया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें