अगर मुस्लिम सांसद ने किसी गैर मुस्लिम शाकाहारी को जबरन मांस खिलाया होता तो:उमर
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज दिल्ली में महाराष्ट्र सदन में शिवसेना के कुछ सांसदों द्वारा एक मुस्लिम का रोजा तोडने का कथित प्रयास करने की घटना की निंदा की. मुख्यमंत्री ने यह भी सवाल किया कि अगर इसी तरह से किसी मुस्लिम सांसद ने प्रयास किया होता तो भाजपा और शिवसेना […]
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज दिल्ली में महाराष्ट्र सदन में शिवसेना के कुछ सांसदों द्वारा एक मुस्लिम का रोजा तोडने का कथित प्रयास करने की घटना की निंदा की.
मुख्यमंत्री ने यह भी सवाल किया कि अगर इसी तरह से किसी मुस्लिम सांसद ने प्रयास किया होता तो भाजपा और शिवसेना की क्या प्रतिक्रिया होती.
उमर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मैं देखना चाहूंगा कि अगर मुस्लिम सांसद ने किसी गैर मुस्लिम शाकाहारी (व्यक्ति) को मांस खिलाया होता तो भाजपा और शिवसेना की क्या प्रतिक्रिया होती. उनपर शर्म आती है.’’इस मुददे पर आज संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ.
I'd like to see how the BJP/SS would have reacted if a Muslim MP had forced a non-Muslim Vegetarian to eat meat. Shame on them.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) July 23, 2014
पूरा मामला यहां पढें