AIMIM प्रमुख असदुद्दीन के छोटे भाई अकबरुद्दीन ने दोहराई 15 मिनट वाली बात, कहा शेर बने मुसलमान

करीमनगरः AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. बीमार होने के कारण काफी दिन तक मीडिया से दूर रहे अकबरुद्दीन ने बुधवार को विवादित बयान दिया. हैदराबाद के करीमनगर में एक सभा को संबोधित करते हुए अकबरुद्दीन ओवैसी ने मॉब लिंचिंग का जिक्र किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2019 11:23 AM
करीमनगरः AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. बीमार होने के कारण काफी दिन तक मीडिया से दूर रहे अकबरुद्दीन ने बुधवार को विवादित बयान दिया. हैदराबाद के करीमनगर में एक सभा को संबोधित करते हुए अकबरुद्दीन ओवैसी ने मॉब लिंचिंग का जिक्र किया और कहा कि उनके 15 मिनट वाले बयान से अभी भी काफी लोग दहशत में हैं.
साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि आरएसएस, बजरंग दल और बीजेपी से डरने की जरूरत नहीं है. अकबरुद्दीन ने मॉब लिंचिंग पर मुसलमानों को शेर बनने की सलाह दी और कहा कि दुनिया उसी को डराती है जो डरता है और दुनिया उसी से डरती है जो डराना जानता है. बता दें कि अकबरुद्दीन ओवैसी ने 2013 में कहा था कि हम (मुसलमान) 25 करोड़ हैं और तुम (हिंदू) 100 करोड़ हो, 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो, देख लेंगे किसमें कितना दम है.
अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘दुश्‍मन आज मजबूत हो रहा है कि क्‍योंकि हम बंटे हुए हैं. हमें न जीताओ कोई बात नहीं लेकिन हमें बीजेपी की जीत मंजूर नहीं है. यहां बीजेपी चुनाव न जीत पाए, इसको सुनिश्चित करना है… वे लोग मेरे खून के प्‍यासे हैं और उनके खिलाफ मुसलमान एक हो जाएं.
बता दें कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव चुनाव में भाजपा ने तेलंगाना के 17 सीटों में से चार पर जीत दर्ज की थी. करीमनगर लोकसभा से भी भाजपा ने जीत दर्ज की थी. AIMIM को मात्र हैदराबाद सीट से संतोष करना पड़ा था. यहां से असदुद्दीन ओवैसी ने जीत दर्ज की थी.

Next Article

Exit mobile version