#AzamKhan का संसद में विवादित बयान पर Twitter पर मचा बवाल, जानिये…
नयी दिल्ली : लोकसभा में गुरुवार को तीन तलाक के मसले पर हो रही चर्चा के दौरान उत्तर प्रदेश के रामपुर से सपा के सांसद आजम खान ने भाजपा की महिला सांसद के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. उनके इस बयान के बाद संसद में हंगामा होने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी हड़कंप […]
नयी दिल्ली : लोकसभा में गुरुवार को तीन तलाक के मसले पर हो रही चर्चा के दौरान उत्तर प्रदेश के रामपुर से सपा के सांसद आजम खान ने भाजपा की महिला सांसद के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. उनके इस बयान के बाद संसद में हंगामा होने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले को लेकर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर #AzamKhan का मामला टॉप ट्रेंड में चल रहा है. फिलहाल, इस मसले को लेकर ट्विटर पर करीब 5274 ट्वीट किये गये हैं.
इसे भी देखें : ट्रिपल तलाक : आजम खान ने भाजपा सांसद रमा देवी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, लोकसभा में मचा हंगामा
इस मसले पर ट्विटर मोमेंट इंडिया ने ट्विट किया, ‘तीन तलाक पर बहस करते हुए सपा नेता आजम खाने भाजपा की रमा देवी के खिलाफ …टिप्पणी की, वे उस समय अध्यक्ष की कुर्सी पर विराजमान थीं. सांसदों ने इसका विरोध जताया.’ आलोक अवस्थी ने अपने ट्विट में लिखा, ‘जिस लोकसभा में सर्वाधिक महिला सांसद जीत कर आयी हुई हों. लोकसभा में अध्यक्ष पीठ पर बैठी हुई रमादेवी जी, जिनके पति की हत्या हो चुकी हो, उन पर अश्लील आजम खान ने बेहूदा अश्लील टिप्पणी कर संसद की मर्यादा तार-तार कर दी. उससे भी ज्यादा बेशर्मी अखिलेश यादव ने करी, जो मुस्करा कर समर्थन किया.’
जिस लोकसभा में सर्वाधिक महिला सांसद जीत कर आयी हुई हों।लोकसभा में अध्यक्ष पीठ पर बैठी हुई रमादेवी जी जिनके पति की हत्या हो चुकी हो उन पर अश्लील आज़म खान ने बेहूदा अश्लील टिप्पणी कर संसद की मर्यादा तार तार कर दी। उससे भी ज़्यादा बेशर्मी अखिलेश यादव ने करी जो मुस्करा कर समर्थन किया pic.twitter.com/bF1kaRwmZo
— Alok Awasthi आलोक अवस्थी (@aalok_aawasthii) July 25, 2019
आलोक अवस्थी को रिट्विट करते हुए लिखा, ‘बेशर्मी की पराकाष्ठा. मुझे तो शर्म आ रही कि मैंने कभी घृणित मानसिकता वाले @samajwadiparty को वोट किया था, महिला आयोग कहां है? या ये सिर्फ और सिर्फ हिन्दुओं के लिए है. #AzamKhan जैसे लोग संसद में हैं, ये देश का दुर्भाग्य है.’
बेशर्मी की पराकाष्ठा।
मुझे तो शर्म आ रही कि मैंने कभी घृणित मानसिकता वाले @samajwadiparty को वोट किया था,
महिला आयोग कहां है?या ये सिर्फ और सिर्फ हिन्दुओं के लिए है😡👎#AzamKhan जैसे लोग संसद में है ये देश का दुर्भाग्य है🤐#JaiShreeRam— अंकित जायसवाल 🇮🇳 (@AnkitJais_) July 25, 2019