नयी दिल्ली : संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) का पुनर्गठन किया गया है और कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी को इस महत्वपूर्ण समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. लोकसभा सचिवालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस पुनर्गठित लोक लेखा समिति को 24 जुलाई, 2019 से प्रभावी माना गया है और इसकी अवधि 30 अप्रैल 2020 को समाप्त होगी. इस समिति में लोकसभा के 15 सदस्य तथा राज्यसभा के सात सदस्य हैं.
इसे भी देखें : लोकसभा में कांग्रेस के नेता होंगे अधीर रंजन चौधरी
लोकसभा सदस्यों में टीआर बालू, सुभाष चंद्र बहेरिया, सुधीर गुप्ता, दर्शना बिक्रम जरदोश, भृतहरि माहताब, अजय मिश्रा, जगदंबिका पाल, विष्णु दयाल राम, राहुल रमेश शेवाले, राजीव रंजन सिंह, डॉ सत्यपाल सिंह, जयंत सिन्हा, बी बल्लभानेनी, राम कृपाल यादव शामिल हैं. समिति में राज्यसभा से राजीव चंद्रशेखर, एमवी राजीव गौड़ा, नरेश गुजराल, भुवनेश्वर कलीता, सीएम रमेश, सुखेंद्र शेखर राय और भूपेंद्र यादव शामिल हैं.