रोजेदार से बदसलूकी करने पर आडवाणी आहत
नयी दिल्ली : दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन में शिवसेना के कुछ सांसदों द्वारा कथित रूप से वहां के एक रोजादार मुसलिम कर्मचारी को जबरन चपाती खिलाने पर संसद के दोनों सदनों में बुधवार को भारी हंगामा हुआ. इसके चलते लोकसभा की बैठक 10 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी. एक समय संसद में इसी मुद्दे […]
नयी दिल्ली : दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन में शिवसेना के कुछ सांसदों द्वारा कथित रूप से वहां के एक रोजादार मुसलिम कर्मचारी को जबरन चपाती खिलाने पर संसद के दोनों सदनों में बुधवार को भारी हंगामा हुआ. इसके चलते लोकसभा की बैठक 10 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी. एक समय संसद में इसी मुद्दे पर हाथापाई की नौबत आ गयी. राजद सांसद पप्पू यादव, एआइएमआइएम के असदुद्दीन ओवैसी सहित विपक्ष के कई सांसद भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी की ओर लपके. इन्होंने एक-दूसरे को संसद के बाहर देख लेने की धमकी तक दी. हालांकि, दोनों ओर से वरिष्ठ सदस्यों ने बीच-बचाव किया.
* स्पीकर ने दी विषय उठाने की अनुमति : शून्यकाल शुरू होने पर अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कांग्रेस के एमआइ शाहनवाज को यह विषय उठाने की अनुमति दी. शाहनवाज ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सदन में वहां के एक कर्मचारी को शिवसेना के कुछ सांसदों ने पिछले सप्ताह केवल इसलिए चपाती खाने पर मजबूर किया, क्योंकि वह उन्हें महाराष्ट्रीयन खाना उपलब्ध नहीं करा पाया था. इस पर संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने शाहनवाज द्वारा इस कर्मचारी का नाम लेने और इस विषय को उठाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि सदन के बाहर के व्यक्ति का नाम नहीं लिया जा सकता. यह संवेदनशील मामला है और सच्चाई क्या है, यह मालूम नहीं. इसलिए मामला रिकॉर्ड में नहीं जाना चाहिए. बहरहाल, अध्यक्ष ने शिवसेना के अनंत गीते को उनकी बात रखने का अवसर दिया. गीते ने ऐसी कोई घटना होने से इनकार किया. उधर, राज्यसभा में सदस्यों ने इसे धार्मिक आस्था का उल्लंघन बताया.
* कांग्रेस में नहीं दिखा सामंजस्य : कांग्रेस सदस्यों के वाकआउट करने के कुछ ही देर बाद पश्चिम बंगाल के कांग्रेसी सांसद अधीर रंजन चौधरी लोकसभा में दाखिल हुए और अपनी बात कहने लगे. लेकिन संदेश मिलने के बाद वे सदन से बाहर चले गये. कुछ देर बाद सभी सदस्य अंदर आ गये और सदन सुचारू रूप से चलने लगी.
* आडवाणी भी आहत : सांसदों के इस व्यवहार को शर्मनाक बताते हुए लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए और हमें सभी का सम्मान करना चाहिए.
* एनसीपी ने की जांच की मांग : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता माजिद मेमन ने कहा कि मामले की जांच हो, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा है कि सभी सांसदों को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. सपा, माकपा समेत अन्य दलों ने भी घटना की निंदा की.