लिंचिंग लेटर वार : अब 62 हस्तियों ने लिखा खुला पत्र

नयी दिल्ली : देश में हो रहे मॉब लिंचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को विभिन्न क्षेत्रों की 49 हस्तियों की ओर से लिखे गये पत्र के जवाब में अब 62 सेलिब्रिटीज ने खुला पत्र जारी किया है. खुला पत्र लिखने वाली हस्तियों में अभिनेत्री कंगना रनौत, लेखक प्रसून जोशी, क्लासिकल डांसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2019 2:10 AM

नयी दिल्ली : देश में हो रहे मॉब लिंचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को विभिन्न क्षेत्रों की 49 हस्तियों की ओर से लिखे गये पत्र के जवाब में अब 62 सेलिब्रिटीज ने खुला पत्र जारी किया है. खुला पत्र लिखने वाली हस्तियों में अभिनेत्री कंगना रनौत, लेखक प्रसून जोशी, क्लासिकल डांसर और सांसद सोनल मानसिंह, मोहन वीणा के वादक पंडित विश्व मोहन भट्ट और फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर एवं विवेक अग्निहोत्री शामिल हैं.

इन हस्तियों ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र को सिलेक्टिव गुस्सा और गलत नैरेटिव सेट करने की कोशिश करने वाला बताया है. इस खुले पत्र में पीएम मोदी को लेटर लिखने वाले 49 कलाकारों और बुद्धिजीवियों को देश का ‘स्वयंभू गार्जियन’ करार देते हुए तंज किया है. यही नहीं इस प्रत्र में कहा गया है कि पहले पत्र लिखनेवालों ने राजनीतिक उद्देश्य से पत्र लिखा है.
इन हस्तियों ने पीएम को पत्र लिखने वालों पर सवाल उठाते हुए कहा कि नक्सली हमलों में आदिवासियों और गरीबों के मारे जाने पर ये लोग चुप थे. यह विरोध अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि, पीएम के कामकाज के तरीके, राष्ट्रीयता और मानवता के खिलाफ है. संविधान ने हमें असहमति जताने का अधिकार दिया है, न कि भारत को तोड़ने की कोशिश करने का.
कंगना, प्रसून, विवेक व भंडारकर ने लिखा पत्र
पत्र लिखने वाले लोगों में कंगना रनौत, सोनल मानसिंह, प्रसून जोशी के अलावा स्वप्न दास गुप्ता, अशोक पंडित, मधुर भंडारकर, विवेक अग्निहोत्री, पल्लवी जोशी, मालिनी अवस्थी, मनोज जोशी, प्रोफेसर मनोज दीक्षित, संध्या जैन, डॉ विक्रम संपत, प्रतिभा प्रहलाद जैसे लेखक, पत्रकार, लोक कलाकार और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग शामिल हैं.
49 हस्तियों पर उठाये सवाल
पीएम को पत्र लिखने वाली 49 हस्तियों पर बरसते हुए 62 सेलिब्रिटीज ने कहा, कश्मीर में जब स्कूल बंद करा दिये, तब ये लोग कहां थे. जेएनयू नारेबाजी प्रकरण पर कहा गया है कि इन्होंने देश के टुकड़े-टुकड़े करने के नारों पर बात क्यों नहीं रखी थी.
मॉब लिंचिंग पर 49 लोगों ने लिखा था पीएम को खत
पिछले दिनों कला, साहित्य और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी 49 हस्तियों ने पीएम को खत लिख कर मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर चिंता जतायी थी. इस चिट्ठी में अपर्णा सेन, कोंकणा सेन शर्मा, रामचंद्र गुहा, अनुराग कश्यप, शुभा मुद्गल जैसे अलग-अलग क्षेत्र के दिग्गजों के हस्ताक्षर थे. चिट्ठी में लिखा गया था कि लोगों को जय श्रीराम नारे के आधार पर उकसाने का काम किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version