छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग की परीक्षा में पति-पत्नी ने बनाया रिकॉर्ड, पति टॉपर तो पत्नी दूसरे नंबर पर

रायपुरः हाल ही में संपन्न हुए छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग के घोषित परीक्षा परिणामों (2018) में इस वर्ष एक अनोखा रिकॉर्ड बना है. संभवत: ऐसा पहली बार हुआ है, जब पति-पत्नी ने साथ में तैयारी करके प्रदेश लोकसेवा परीक्षा में टॉप किया है. परीक्षा परिणाम में पति अनुभव सिंह टॉपर हैं, जबकि पत्नी विभा सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2019 2:45 PM
रायपुरः हाल ही में संपन्न हुए छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग के घोषित परीक्षा परिणामों (2018) में इस वर्ष एक अनोखा रिकॉर्ड बना है. संभवत: ऐसा पहली बार हुआ है, जब पति-पत्नी ने साथ में तैयारी करके प्रदेश लोकसेवा परीक्षा में टॉप किया है. परीक्षा परिणाम में पति अनुभव सिंह टॉपर हैं, जबकि पत्नी विभा सिंह ने सेकेंड टॉपर का खिताब हासिल किया है.
दोनों विलासपुर जिले के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि दोनों लोग 2008 से एक साथ तैयारी कर रहे थे. कई बार के प्रयासों में दोनों असफल भी हुए थे. लेकिन इस बार जब उन्हें कामयाबी मिली तो कुछ अनोखा ही रिकॉर्ड बन गया. पति-पत्नी ने इस कामयाबी पर खुशी जाहिर की है.
उन्होंने इस मौके पर बताया कि उन्हें इतनी ज्यादा खुशी है कि बताया मुश्किल हो रहा है. उन्होंने बताया कि पूरी तैयारी के दौरान दोनों ने एक-दूसरे को सपोर्ट किया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2008 से लेकर अब तक अनुभव को चार सरकारी नौकरियां मिली, लेकिन उन्होंने चारों नौकरियों को छोड़ दिया. वहीं पत्नी विभा इस समय राज्य बिल्हा जिला पंचायत में एडीईओ के पद पर तैनात हैं.

Next Article

Exit mobile version