नयी दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में हत्याकांड के पीड़ित आदिवासी परिवारों को उनकी पार्टी की ओर से सहायता राशि के चेक प्रदान कर दिये गये हैं. प्रियंका ने ट्वीट कर कहा कि सोनभद्र में नरसंहार के बाद मेरी कोशिश थी कि वहां के लोगों की आवाज सुनी जाए. उन्हें एहसास हो कि वो अकेले नहीं हैं, लोग उनके साथ हैं.
इसे भी देखें : सोनभद्र हत्याकांड: प्रियंका गांधी के बाद आज पीड़ितों से मिलने पहुंचे सीएम योगी
उन्होंने कहा कि मैंने मिलकर उनका दुःख बांटने की कोशिश की और आर्थिक मदद की भी घोषणा की. आज कांग्रेस के नेताओं ने उम्भा गांव जाकर आर्थिक सहायता के चेक पीड़ितों को दिये. हालांकि, हत्याकांड के बाद प्रियंका को सोनभद्र जाने से प्रशासन ने रोक दिया था. वह पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहीं थी.
प्रियंका प्रशासन के इस कदम के विरोध में धरने पर बैठ गयीं. बाद में पीड़ित परिवारों के कई सदस्यों ने चुनार गेस्ट हाउस पहुंचकर उनसे मुलाकात की. इसी दौरान प्रियंका ने पार्टी की तरफ से इन परिवारों की आर्थिक सहायता की घोषणा की थी.
बीती 17 जुलाई को सोनभद्र में जमीन विवाद में एक ग्राम प्रधान ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर दूसरे पक्ष पर गोलीबारी की, जिसमें 10 लोगों की जान चली गयी थी और कई अन्य घायल हो गये.