मुंबई : महाराष्ट्र में बारिश से हाल बेहाल है़ मुंबई से करीब 65 किमी दूर बदलापुर-वंगानी स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर बारिश से आयी बाढ़ में महालक्ष्मी एक्सप्रेस के 1050 यात्री करीब 17 घंटे तक फंसे रहे़ शुक्रवार की रात दस बजे ट्रेन बाढ़ में फंसी़ शनिवार की सुबह सेना और एनडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया़
दोपहर बाद करीब तीन बजे तक सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया़ आठ घंटे के रेस्क्यू के बाद यात्रियों को पहले बदलापुर स्टेशन पहुंचाया गया़ फिर ट्रेन वाया कल्याण कोल्हापुर के लिए रवाना हुई़ इधर, बारिश के कारण मुंबई एयरपोर्ट पर 24 उड़ानें प्रभावित हुई हैं.
- 7 रेस्क्यू ऑपरेशन
- 2 टीमें नेवी की
- 2 हेलीकॉप्टर एयरफोर्स के
- 02टुकड़ी सेना की
- 65 किमी दूर मुंबई से
- 4फीट तक पानी पटरियों पर