11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाफिज ने शिवसेना सांसदों की हरकत को मानवता का अपमान बताया

नयी‍ दिल्‍ली : जमात-उद-दावा का प्रमुख हाफिज सईद ने शिवसेना सांसदों के द्वारा रोजेदार का जबरन रोजा तुड़वाने की घटना का निंदा किया है. हाफिज ने इस घटना को मानवता का अपमान करार दिया. हाफिज ने इस मामले में टिप्‍पणी करते हुए कहा कि शिवसेना सांसदों ने जो किया है यह मानवता का अपमान और […]

नयी‍ दिल्‍ली : जमात-उद-दावा का प्रमुख हाफिज सईद ने शिवसेना सांसदों के द्वारा रोजेदार का जबरन रोजा तुड़वाने की घटना का निंदा किया है. हाफिज ने इस घटना को मानवता का अपमान करार दिया. हाफिज ने इस मामले में टिप्‍पणी करते हुए कहा कि शिवसेना सांसदों ने जो किया है यह मानवता का अपमान और इस्‍लाम के महत्‍व का अपमान है.

हाफिज ने ट्वीट कर मुसलमानों को एकजुट होने और अपने धर्म की रक्षा करने की बात कही है. हाफिज ने मोदी सरकार पर भी हमला करते हुए कहा कि यह मोदी सरकार में बड़ी बात नहीं है.गौरतलब हो कि हाफिज सईद जमात-उद-दावा का प्रमुख है. सईद 26/11 हमले का मुख्‍य आरोपी है. इससे पहले पत्रकार वेद प्रताप वैदिक से मुलाकात को लेकर हाफिज सईद भारत में चर्चा में रहा है.

https://twitter.com/HafizSaeedJUD/statuses/491910958227263488
https://twitter.com/HafizSaeedJUD/statuses/491912037891444736
https://twitter.com/HafizSaeedJUD/statuses/491912037891444736
https://twitter.com/HafizSaeedJUD/statuses/491914166605578242

क्‍या है मामला

दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन में शिवसेना के 11 सांसदों द्वारा कथित रूप से वहां के एक रोजादार मुसलिम कर्मचारी को जबरन चपाती खिलाया गया था. बताया जाता है कि वह मुसलीम कर्मचारी वहां के कैंटिन में काम करता है और खराब रोटी देने के आरोप में सांसदों ने उसके मुंह में जबरन रोटी ठूंस दी थी. इस मामले को लेकर काफी हंगामा होने लगा. इस मामले को संसद में जोरदार तरीके से उठाया गया. संसद में सभी दलों ने शिवसेना की खिचाई की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें