पूर्व केंद्रीय मंत्री जयपाल रेड्डी का निधन, कल होगा अंतिम संस्कार
हैदराबाद : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री एस जयपाल रेड्डी का शनिवार देर रात हैदराबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 77 वर्ष के थे. उनके करीबी सूत्रों ने यह जानकारी दी. कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि रेड्डी को हाल में निमोनिया हुआ था और उन्हें अस्पताल में […]
हैदराबाद : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री एस जयपाल रेड्डी का शनिवार देर रात हैदराबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 77 वर्ष के थे. उनके करीबी सूत्रों ने यह जानकारी दी.
कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि रेड्डी को हाल में निमोनिया हुआ था और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. देर रात 1:28 बजे उनका देहांत हो गया. रेड्डी कई दशकों तक सांसद रहे और उन्होंने विभिन्न सरकारों में अहम पद संभाले. वह चार बार विधायक, पांच बार लोकसभा सांसद और दो बार राज्यसभा सदस्य चुने गये थे.
We are saddened to hear of the passing of former Union Minister Jaipal Reddy. A senior Congress leader, he served as an LS MP 5 times, an RS MP 2 times and as an MLA 4 times.
We hope his family and friends find strength in their time of grief. pic.twitter.com/3BHVc07OYA— Congress (@INCIndia) July 28, 2019
कांग्रेस ने एक ट्वीट किया कि रेड्डी के निधन की खबर बेहद दु:खद है. पार्टी ने कहा, ‘हम कामना करते हैं कि दुख की इस घड़ी में उनके परिवार और दोस्तों को हौसला मिले.’
कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के प्रमुख उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा, ‘जयपाल रेड्डी के आकस्मिक निधन से बहुत दुखी हूं.’ उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता को बेहतरीन वक्ता, अच्छा इंसान और बड़ा बुद्धिजीवी बताया. उन्होंने कहा, ‘यह मेरे और पूरी कांग्रेस पार्टी के लिए निजी रूप से भारी क्षति है. वह हमें याद आयेंगे.’
I’m sorry to hear about the sad demise of former Union Minister & veteran Congress leader Shri Jaipal Reddy Garu. An outstanding parliamentarian, great son of Telangana, he dedicated his entire life towards public service. My deepest condolences to his family & friends.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 28, 2019
मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष टी राम राव ने भी रेड्डी के निधन पर शोक जताया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जयपाल रेड्डी के परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दें.’
रेड्डी आइके गुजराल सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्री रहे थे. यूपीए-1 सरकार के दौरान उन्होंने शहरी विकास और संस्कृति जैसे मंत्रालयों को संभाला. यूपीए-2 सरकार में वह फिर शहरी विकास मंत्री बने.
बाद में वह पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री बने, लेकिन फिर उन्हें विज्ञान एवं प्रौद्योगिक और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय सौंप दिये गये.सूत्रों ने बताया कि रेड्डी का अंतिम संस्कार सोमवार को हैदराबाद में होगा.