नयी दिल्ली : बुधवार को संसद भवन के अंदर का तापमान बढ़ा हुआ था. दिल्ली के महाराष्ट्र भवन में खाने के दौरान एक रोजेदार का रोजा तुड़वाने वाले मामले में कल संसद में जोरदार हंगामा हुआ. इस दौरान कई दफा तो लगा की सांसद एक दूसरे पर हमला कर देंगे. लोकसभा अध्यक्ष को एक बार सदन को स्थगित करना पड़ा था.
बहरहाल एक ओर तो इस मुद्दे को लेकर गर्मागरम बहस हो रही थी,तो दूसरी ओर संसद में एक बार हंसी का मौहल बन गया था. लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडग़े की टिप्पणी पर सदस्यों को हंसने के लिए बाध्य होना पड़ा. खड़गे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गयी टिप्पणी ‘क्या प्रधानमंत्री भगवान हैं’ में सांसदों ने जोरदार ठहाके लगाये.
खड़गे ने मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि क्या प्रधानमंत्री भगवान हैं जो संसद में कभी-कभार ही हमें दर्शन देते हैं. दरअसल खड़गे ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के उस बयान पर यह टिप्पणी की, जिसमें स्वराज ने कहा था कि चूंकि आपने(खड़गे) कल यह शिकायत की थी इसलिए प्रधानमंत्री आज प्रश्नकाल के दौरान सदन में थे और आपको उनके दर्शन हुए. इस पर खडग़े ने तपाक से कहा कि क्या प्रधनमंत्री भगवान हैं कि वह सिर्फ दर्शन देंगे.