देखें VIDEO: टोल प्लाजा में खड़े लोगों के ऊपर से गुजरी तेज रफ्तार कार
जयपुर: एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो कृष्णागढ़ स्थित एक टोल प्लाजा का है. जानकारी के मुताबिक टोल प्लाजा के पास खड़ी एक गाड़ी अचानक वहां खड़े लोगों को कुचल कर निकल गयी. हालांकि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस का कहना है कि ड्राइवर से दुर्घटनावश एक्सीलेटर दब […]
जयपुर: एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो कृष्णागढ़ स्थित एक टोल प्लाजा का है. जानकारी के मुताबिक टोल प्लाजा के पास खड़ी एक गाड़ी अचानक वहां खड़े लोगों को कुचल कर निकल गयी. हालांकि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस का कहना है कि ड्राइवर से दुर्घटनावश एक्सीलेटर दब गया था. घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. घटना का वीडियो यहां देखें…
#WATCH Rajasthan: A car ran over people after the driver accidentally pressed the accelerator at a toll plaza in Kishangarh. No casualties reported. Police say,’ Injured are undergoing treatment at a hospital.’ pic.twitter.com/mBeaEbZ4b2
— ANI (@ANI) July 29, 201