भाजपा ने हावड़ा सीट ममता को उपहार में दी: कांग्रेस
नयी दिल्ली: हावड़ा लोकसभा उपचुनाव में हार के एक दिन बाद कांग्रेस ने तृणमूल कांग्रेस की इस जीत को ‘ममता बनर्जी की पार्टी और भाजपा के बीच सांठगांठ करार दिया और कहा कि भाजपा ने संप्रग से हटने के लिये पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को यह ‘उपहार’ दिया है. पार्टी ने दावा किया कि भाजपा […]
नयी दिल्ली: हावड़ा लोकसभा उपचुनाव में हार के एक दिन बाद कांग्रेस ने तृणमूल कांग्रेस की इस जीत को ‘ममता बनर्जी की पार्टी और भाजपा के बीच सांठगांठ करार दिया और कहा कि भाजपा ने संप्रग से हटने के लिये पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को यह ‘उपहार’ दिया है.
पार्टी ने दावा किया कि भाजपा ने अंतिम समय पर तृणमूल कांग्रेस के समर्थन में अपना उम्मीदवार हटा लिया. कांग्रेस के पश्चिम बंगाल प्रभारी शकील अहमद ने कहा, ‘‘संप्रग से बाहर जाने के लिये ममता बनर्जी को यह भाजपा का उपहार है. भाजपा ने अंतिम समय पर ममता के उम्मीदवार के समर्थन में अपना उम्मीदवार हटा लिया. यदि भाजपा उम्मीदवार ने चुनाव लड़ा होता तो ममता बनर्जी के उम्मीदवार को जीत नहीं मिलती.’’