19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट, सीआरपीएफ का एक जवान शहीद

रायपुर: नक्सलियों द्वारा किए गए आईडी ब्लास्ट में सेंट्रल रिजर्व पुलिस बल (CRPF) जवान की मौत हो गई. घटना सुबह करीब सवा 6 बजे की है. बताया जाता है कि, उसपर ये हमला तब हुआ जब वो अपनी गश्ती की ड्यूटी खत्म करके वापस लौट रहा था. शहीद जवान की पहचान सीआरपीएफ की 195वीं बटालियन […]

रायपुर: नक्सलियों द्वारा किए गए आईडी ब्लास्ट में सेंट्रल रिजर्व पुलिस बल (CRPF) जवान की मौत हो गई. घटना सुबह करीब सवा 6 बजे की है. बताया जाता है कि, उसपर ये हमला तब हुआ जब वो अपनी गश्ती की ड्यूटी खत्म करके वापस लौट रहा था. शहीद जवान की पहचान सीआरपीएफ की 195वीं बटालियन के रोशन कुमार के तौर पर हुई है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न इलाकों में लगातार रह रहकर नक्सली वारदातोतं को अंजाम दिया जा रहा है. एक और मामला नारायणपुर का है. बीते रविवार को यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. नारायणपुर के एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि, उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि रायनार बटुमपारा के पास नक्सली 30-40 की संख्या में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने एक्शन लिया.

रविवार को भी हुई थी भिड़ंत

मोहित गर्ग के मुताबिक, जिला रिजर्व गार्ड, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने बताए गए ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया. तलाशी अभियान के दौरान जैसे ही टीम संदिग्ध इलाके तक पहुंची तो पहले से घात लगाए नक्सलियों ने पहले तो दो आईडी ब्लास्ट किए और इसके बाद जवानों पर फायरिंग झोंक दी. जवानों ने भी मोर्चा संभाला और फायरिंग का जवाब देना शुरू किया.

पुलिस बल को भारी पड़ता देख नक्सली पहाड़, भारी बारिश और घने जंंगल का लाभ उठाकर भाग खड़े हुए. इस मुठभेड़ में किसी भी पक्ष की तरफ से किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें