जम्मू-कश्मीर में जैश के तीन आतंकवादी ढेर, सेना ने घुसपैठ की कोशिश की नाकाम
श्रीनगरः जम्मू और कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ कर रहे तीन आतंकवादियों को मंगलवार देर रात सेना ने मार गिराया. मारे गए आतंकियों में से एक जैश-ए-मोहम्मद का स्वयंभू ‘कमांडर’ है. रक्षा सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को गुरेज सेक्टर के बक्तूर इलाके में सेना की […]
श्रीनगरः जम्मू और कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ कर रहे तीन आतंकवादियों को मंगलवार देर रात सेना ने मार गिराया. मारे गए आतंकियों में से एक जैश-ए-मोहम्मद का स्वयंभू ‘कमांडर’ है.
रक्षा सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को गुरेज सेक्टर के बक्तूर इलाके में सेना की सतर्क टुकड़ियों द्वारा घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों के एक समूह को चुनौती दी गई थी.एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक गोपनीय सूचना के आधार पर अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में हुई मुठभेड़ में फैयाज पंजू अपने साथी के साथ मारा गया.
अधिकारी ने बताया कि फैयाज 12 जून को अनंतनाग में सीआरपीएफ कर्मियों पर हुए हमले में शामिल था. इस हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गये थे. उन्होंने बताया कि मारे गये अन्य आतंकवादी की पहचान की जा रही है.