करोडपति भिखारी, अरब का है मामला

सऊदी अरब: क्या आप सोच सकते हैं जिसे आप सड़क पर फटेहाल भीख मांगते हुए देखते हैं और दो- चार रुपये भीख मे दे देते हैं वो आपसे ज्यादा अमीर हो सकता हैं. कल्पना कीजिये कितना. हम आपको बताते हैं वो करोड़पति भी हो सकता है. जी हां सऊदी अरब में एक करोड़पति भिखारी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2014 1:23 PM

सऊदी अरब: क्या आप सोच सकते हैं जिसे आप सड़क पर फटेहाल भीख मांगते हुए देखते हैं और दो- चार रुपये भीख मे दे देते हैं वो आपसे ज्यादा अमीर हो सकता हैं. कल्पना कीजिये कितना. हम आपको बताते हैं वो करोड़पति भी हो सकता है. जी हां सऊदी अरब में एक करोड़पति भिखारी का मामला सामने आया है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

सऊदी अरब में पुलिस ने इस भिखारी को गिरफ्तार किया, जो बाद में करोड़पति निकला एक. रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने पश्चिमी सऊदी अरब के यान्बू से अरब मूल के इस व्यक्ति से 1.92 करोड़ रुपये की नगद और कीमती वस्तुएं बरामद की.मदीना पुलिस प्रवक्ता फहद अल-गानम के मुताबिक संदिग्ध परिस्थितियों में भीख मांगते हुए उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था.

गैरतलब है कि सऊदी अरब में भीख मांगने पर प्रतिबंध है.पुलिस ने बताया कि संदिग्ध लग्जरी अपार्टमेंट में रह रहा था और दूसरे शहरों में जाने के लिए अपनी कार का इस्तेमाल करता था.

Next Article

Exit mobile version