सोलापुर में महाराष्ट्र बैंक की छत गिरी, मलबे में कई लोग फंसे, राहत एवं बचाव कार्य जारी
सोलापुरः महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के करमाला क्षेत्र में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की इमारत की छत गिरने से बड़ा हादसा हुआ है. मलबे में कई लोगों की फंसे होने की आशंका है. मौके पर पहुंची पुलिस और जुटे लोगों ने मलबे में से 10 लोगों को बाहर निकाल लिया है. इनमें से कुछ घायल हैं […]
सोलापुरः महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के करमाला क्षेत्र में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की इमारत की छत गिरने से बड़ा हादसा हुआ है. मलबे में कई लोगों की फंसे होने की आशंका है. मौके पर पहुंची पुलिस और जुटे लोगों ने मलबे में से 10 लोगों को बाहर निकाल लिया है. इनमें से कुछ घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
#Maharashtra: The roof of the building that houses Bank of Maharashtra's branch in Solapur has collapsed. Over 20 people are feared trapped & 10 people have been evacuated. pic.twitter.com/VRcrBdMfIc
— ANI (@ANI) July 31, 2019