नयी दिल्ली : राज्यसभा के सांसद और गांधी परिवार के बेहद करीबी माने जाने वाले संजय सिंह ने आज अपनी पत्नी अमिता सिंह के साथ भाजपा में शामिल हो गये. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा उपस्थित थे. गौरतलब है कि कल ही संजय गांधी ने इस संबंध में घोषणा कर दी थी, उन्होंने कहा था कि कांग्रेस में नेतृत्व का अभाव है, पार्टी भविष्य के बारे में कुछ भी नहीं सोच रही हैं. मैं ‘सबका साथ सबका विकास’ के कारण मोदी जी का समर्थन करता हूं.’
अमेठी के राज परिवार से है संबंध
संजय सिंह अमेठी के राज परिवार से आते हैं. इस बार के लोकसभा चुनाव में संजय सिंह सुल्तानपुर संसदीय सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे, लेकिन हार गए. डॉ. संजय सिंह असम से राज्यसभा सदस्य हैं और उनका कार्यकाल अभी एक साल का बचा हुआ था. गांधी परिवार के साथ रिश्ता होने की वजह से उन्हें राजनीति के मैदान में काफी चर्चा मिली. वे 1998 में अमेठी संसदीय सीट से कांग्रेस के कैप्टन सतीश शर्मा को हराकर सासंद चुने गए थे. इसके बाद वो अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे. राहुल गांधी के कांग्रेस में एंट्री करने के बाद उन्होंने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में वापसी की. 2009 के लोकसभा चुनाव में संजय सिंह सुल्तानपुर सीट से सांसद चुने गए थे.