नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल के सदस्य और पहली बार लोकसभा में निर्वाचित अमित शाह, रविशंकर प्रसाद और स्मृति ईरानी को निचले सदन में अगली कतार में बैठने का स्थान मिला. संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी अगली कतार की सीट मिली, जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दूसरी कतार में उनकी पुरानी सीट मिली है.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा बुधवार को सीटों का आवंटन किया गया. इसमें अगली कतार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बगल में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सीट मिली है. अगली कतार में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सदानंद गौड़ा, नरेंद्र सिंह तोमर, अर्जुन मुंडा और अरविंद सावंत को सीटें मिली हैं. विपक्षी दलों में अगली कतार में सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं वरिष्ठ सांसद मुलायम सिंह यादव, द्रमुक नेता टीआर बालू को स्थान दिया गया है.
स्मृति ईरानी पहले राज्यसभा सदस्य थीं और पहली बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हुई हैं. उन्हें अगली कतार में सीट दी गयी है. शाह और प्रसाद को भी अगली कतार में सीट दी गयी है. राहुल गांधी को विपक्ष की पंक्ति में दूसरी कतार में उनकी पुरानी सीट आवंटित की गयी है.