मोदी ने तेलंगाना हादसे में मारे गये लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की
नयी दिल्ली : आज सुबह तेलंगाना के मेडक जिले में हुई सड़क दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी संवेदना प्रकट की. प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक मोदी ने इस घटना में घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. मेडक जिले के मसायीपेट […]
नयी दिल्ली : आज सुबह तेलंगाना के मेडक जिले में हुई सड़क दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी संवेदना प्रकट की. प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक मोदी ने इस घटना में घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. मेडक जिले के मसायीपेट गंाव में एक रेलवे फाटक पर ट्रेन ने एक स्कूल बस में टक्कर मार दी जिससे 12 स्कूली बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गयी जबकि 15 अन्य बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गये.
तेलंगाना हादसा: मृतकों को 2-2 लाख और घायलों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देगी सरकार
तेलंगाना: ट्रेन-बस में टक्कर, 12 बच्चों समेत 13 की मौत, 15 घायल