23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सानिया विवादः जावड़ेकर ने गौरव, तो रवि शंकर ने सानिया को भारत की बेटी बताया

नयी दिल्ली: तेलंगाना की ब्रांड दूत बनने के बाद सोनिया मिर्जा विवादों में घिर गयी है. भाजपा के कई नेता सानिया के ब्रांड एंबेसडर होने पर सवाल खड़े करने लगे हैं. दूसरी ओर केंद्रीय नेताओं की राय स्थानीय भाजपा नेताओं से अलग नजर आ रही है. कुल मिलाकर भाजपा इस मामले पर अपनी फजीहत करवा […]

नयी दिल्ली: तेलंगाना की ब्रांड दूत बनने के बाद सोनिया मिर्जा विवादों में घिर गयी है. भाजपा के कई नेता सानिया के ब्रांड एंबेसडर होने पर सवाल खड़े करने लगे हैं. दूसरी ओर केंद्रीय नेताओं की राय स्थानीय भाजपा नेताओं से अलग नजर आ रही है. कुल मिलाकर भाजपा इस मामले पर अपनी फजीहत करवा रही है.

भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने इस पूरे मामले पर खुलकर अपनी बात रखी है. प्रकाश जावड़ेकर, रवि शंकर प्रसाद समेत कई नेताओं ने अपनी राय सोशल साइट पर जाहिर की है.तेलंगाना के एक भाजपा नेता द्वारा टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को बाहरी और पाकिस्तान की बहू करार दिये जाने पर उपजे विवाद के बीच केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आज कहा कि सानिया भारत का गौरव और भारत की ब्रांड दूत है.

सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री जावडेकर ने यहां पत्रकारों से कहा ,‘‘ सानिया मिर्जा भारत का गौरव है. सानिया मिर्जा का अंतरराष्ट्रीय रुतबा है लिहाजा हमें कोई ऐतराज नहीं है. वह भारत का गौरव है. वह भारत की ब्रांड दूत है.’’

रवि शंकर प्रसाद ने भी इस मामले पर अपनी राय रखी उन्होंने कहा कि सानिया मिर्जा भारत की बेटी है, उन्होंने भारत का नाम खेल के क्षेत्र में रौशन किया है.

सानिया को तेलंगाना का ब्रांड दूत बनाये जाने पर विवाद पैदा हो गया जब भाजपा नेता के लक्ष्मण ने उसे ‘बाहरी’ और ‘पाकिस्तान की बहू’ करार दिया और इस पर करारा जवाब देते हुए इस टेनिस स्टार ने कहा कि वह मरते दम तक भारतीय रहेगी.

राज्य विधानसभा में भाजपा के नेता लक्ष्मण ने कहा था ,‘‘सानिया महाराष्ट्र में पैदा हुई थी और बाद में हैदराबाद मे बसी लिहाजा वह बाहरी है.’’ इस पूरे मुद्दे ने अब सियासी रंग ले लिया है. सानिया को भी इस विवाद पर ट्वीट करके सफाई देनी पड़ी है. हालांकि तेलंगाना सरकार अपने इस फैसले पर अडिग है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें