गांवों के हालत सुधरने में लगेगा वक्त- जेटली

नयी दिल्ली:नाबार्ड के एक कार्यक्रम में वित्त मंत्री अरुण जेटली कहा कि देश के गांवों में कृषि क्षेत्र में निवेश का प्रवाह बढाने, ग्रामीण ढांचे व आवास के लिए अभी लम्बा फासला तय करना है.जेटली ने आज यहां कि कहा कि मैं यह नहीं कहना चाहता कि कुछ भी नहीं किया गया लेकिन अभी हमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2014 5:15 PM

नयी दिल्ली:नाबार्ड के एक कार्यक्रम में वित्त मंत्री अरुण जेटली कहा कि देश के गांवों में कृषि क्षेत्र में निवेश का प्रवाह बढाने, ग्रामीण ढांचे व आवास के लिए अभी लम्बा फासला तय करना है.जेटली ने आज यहां कि कहा कि मैं यह नहीं कहना चाहता कि कुछ भी नहीं किया गया लेकिन अभी हमें मीलों चलना है.

कृषि क्षेत्र में पूंजी का सृजन ग्रामीण ढांचे के विकास के लिए महत्वपूर्ण है.इस क्षेत्र में हम काफी पीछे हैं.वित्त मंत्री ने बताया कि हमने ग्रामीण सड़क कार्यक्रम और कई सिंचाई परियोजनाएं शुरु की हैं.साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार ने अगले कुछ सालों में सभी को मकान उपलब्ध कराने का लक्ष्य बनाया है.इसके अलावा सरकार सभी को बिजली, शौचालय, स्वच्छ पानी और ग्रामीण सडकों तक उचित तरीके से पहुंच उपलब्ध कराना चाहती है.

जेटली ने कहा कि यह मुश्किल व चुनौतीपूर्ण है, लेकिन इसके बिना हम संतुष्ट नहीं हो सकते। राष्ट्रीय कृषि व ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के प्रयासों की सराहना करते हुए जेटली ने कहा कि इसने ग्रामीण भारत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जहां देश की एक बडी आबादी रहती है.

Next Article

Exit mobile version