संसद में बिल पेश होने के एक दिन पहले सांसदों को दी जायेगी जानकारी : ओम बिरला
नयी दिल्ली : लोकसभा में आज स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि मैं जब से स्पीकर बना हूं यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं सभी सांसदों की सहमति से सदन को चलाऊं. मुझसे सांसदों ने गुजारिश थी और इस मामले को मैं खुद देख रहा हूं कि जब कोई बिल संसद में पेश होने के […]
नयी दिल्ली : लोकसभा में आज स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि मैं जब से स्पीकर बना हूं यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं सभी सांसदों की सहमति से सदन को चलाऊं.
Lok Sabha Speaker Om Birla: Since I was chosen to be the Speaker it's my responsibility to see that I run House with consensus of all MPs…As you requested,I'll see to it personally that before a Bill is listed all MPs are informed about it a day in advance so you prepare for it pic.twitter.com/7hWkXzSSut
— ANI (@ANI) August 1, 2019
मुझसे सांसदों ने गुजारिश थी और इस मामले को मैं खुद देख रहा हूं कि जब कोई बिल संसद में पेश होने के लिए सूचीबद्ध हो, उससे एक दिन पहले उसके बारे में सासदों को जानकारी दे दी जाये, ताकि वे उसके बारे में पूरी तैयारी कर सकें.